जयपुर (Jaipur)। राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा जिले (Banswara district) में पानी में डूबने से चार मासूम बच्चों (Four innocent children) की मौत हो गई है। सभी एनीकट में नहाने (Bathing in anicut) के लिए गए थे। सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के संदलाई क्षेत्र का ये मामला है। छात्र स्कूल से निकलने के बाद नहाने गए थे। जहां डूबने से मासूम बच्चों की मौत हो गई।
ऐसे में आसपास के ग्रामीणों ने कपड़े देखने के बाद बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर आई और शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। सज्जनगढ़ सीएचसी में शवों को रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।.मृतक बच्चों की उम्र क्रमश: 6, 8, 8, 12 वर्ष बताई जा रही है। सभी बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते थे।
थानाधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों में दो सगे भाई हैं और दो गांव के ही दो अन्य परिवारों के हैं। यह सभी देर शाम को एनीकट पर नहाने गए थे। उस दौरान एक बच्चे के डूबने पर दूसरे तीन बच्चों द्वारा बचाने के दौरान हादसा हो गया और सभी बच्चे एक-एक कर एनीकट में डूब गए। रात तक बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर परिजन ढूंढते हुए एनीकट पर पहुंचे तब वहां पर बच्चों के कपड़े और जूते मिले। जिसपर उनको तलाश किया गया तो सभी बच्चों के शव और एनिकट में डूबे हुए मिले।
सूचना पर पूरे गांव में कोहराम मच गया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। यह सभी बच्चे गांव के ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई करते थे। मृतकों में रोहित पुत्र राजू डोडियार उम्र 8 वर्ष, शैलेंद्र पुत्र राजू डोडियार उम्र 6 वर्ष, रामनेश पुत्र देवचंद डोडियार उम्र 8 वर्ष और हेमंत पुत्र दिनेश डोडियार उम्र 12 वर्ष बताई गई है। वहीं पुलिस ने सभी बच्चों के शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां उनका शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved