नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India)के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(fast bowler mohammed shami) ने टी20 विश्व कप(T20 World Cup) के दौरान टीम इंडिया(Team India) पर गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों (allegations of molestation)के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को लताड़ लगाई है। शमी ने पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटरों द्वारा वनडे विश्व कप के दौरान भी लगाए गए आरोपों को भी बकवास बताया है। शमी के लगातार मैचों में विकेट लेने पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने दावा किया था कि तेज गेंदबाज को गेंद में चिप लगाकर दी गई है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा, ”पाकिस्तानी हमारे साथ कभी खुश नहीं थे और कभी होंगे भी नहीं। कोई कहता है कि हमें अलग गेंद दी गई है, कोई कहता है गेंद में चिप लगी है। मैंने पहले भी कहा है कि अगर भविष्य में मुझे किसी जगह मौका मिलता है तो मैं गेंद को खोलना चाहूंगा और दिखाऊंगा कि अंदर कोई डिवाइस है या नहीं। अगर तुम्हारे गेंद गेंद को स्विंग या रिवर्स स्विंग करवाएं तो स्किल है और अगर हम करें तो हम गेंद से छेड़छाड़ कर रहे हैं और गेंद में चिप लगा रहे।”
शमी ने आगे कहा, ”जो टीम उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी वो वहां पर टारगेट होती है। मान लो मैंने डिवाइस से गेंद डाल दिय और बटल उलटा दब गया। मैंने इनस्विंग डाली और वो आउटस्विंग हो गई तो चौका हो जाएगा। ये कार्टूनगिरी कहीं और चल सकती है, ये लोगों को बेवकूफ बनाने वाली बातें हैं।”
इंजमाम उल हक ने टी20 विश्व कप के दौरान कहा था, ‘अर्शदीप सिंह जिस समय 15वां ओवर कर रहा था, उस समय गेंद रिवर्स स्विंग कर रहा था। नई बॉल के साथ इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग होना मुश्किल है। इसका मतलब है कि बॉल 12वें-13वें ओवर तक बन गया था कि रिवर्स के काबिल हो गया था। क्योंकि जब वो 15वां ओवर करने आए तो उनका रिवर्स स्विंग होना शुरू हो गया था। तो अंपायर्स को यहां भी आंखें खुली रखनी चाहिए।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved