रीवा: रीवा जिले (Rewa District) के पनवार थाना (Panwar Police Station) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नास्टिगमा में हुए 12 साल के मासूम (12 Year Old Innocent) के कत्ल (Murder) की साजिश का पर्दाफाश पुलिस ने महज 72 घंटे में कर दिखाया है. वारदात को अंजाम देने वाली निर्मोही मां (Mother) और उसके प्रेमी (Lover) को पुलिस ने धर दबोचा है, जिन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है. मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को अपने हाथों सिर्फ इसलिए मौत की नींद सुला दिया क्योंकि वह प्रेमी से मिलने रोड़ा बन रहा था और मां को मना कर रहा था. महिला का पति (Husband) बाहर मजदूरी करता था.
पूरी वारदात का खुलासा करते हुए एएसपी विवेक लाल ने बताया कि पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नस्टिगमा निवासी आदित्य गुप्ता पिता रामबाबू गुप्ता उम्र 12 साल का शव घर के बगल में बन रहे मकान के अंदर 17 जुलाई को पाया गया था. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था. बच्चे की हत्या गमछे से गला घोंटकर की गई थी.
घटना की सूचना पर तत्काल पनवार थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय, डभौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल सहित पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह एएसपी विवेक लाल मौके पर पहुंचे थे. घटना का बारीकी से परीक्षण करने के बाद वारदात का खुलासा जल्द किए जाने का दावा किया था. जांच में लगी टीम ने साक्ष्य के आधार पर मृतक की मां रानी गुप्ता को थाने पूछताछ के लिए लाया और कुछ ही देर बाद मां ने बच्चे को मौत की नींद सुलाने की कहानी बयां कर दी.
दरअसल, महिला के जाहिर अली निवासी सेमरिया से अवैध संबंध थे. महिला के घर में उसका आना-जाना था. इसी का विरोध मृतक मासूम बच्चा करता था. कातिल मां को प्यार और प्रेमी को पाने की चाहत ने उसे कातिल बना डाला और मासूम बच्चे को ही गला दबाकर मौत की नींद सुला दिया.
पुलिस के मुताबिक प्रेमी और प्रेमिका ने वारदात के पहले पूरा प्लान बनाया. जब बेटा मां के साथ ही सो गया तो उसने गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पास के मकान में फेंक दिया. हत्या का संदेह उप पर किसी को ना हो इसलिए खुद परिवार के लोगों पर संदेह व्यक्त कर पुलिस को गुमराह करने लगी. पुलिस के हाथ आखिर कातिल मां और उसके प्रेमी के गिरेबान तक पहुंच ही गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved