नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट और क्राउडस्ट्राइक की सेवाओं के ठप होने का असर शेयर बाजार के कारोबारियों पर भी पड़ा है। शेयर बाजार की कई ब्रोकरेज सेवाओं और बैंकों ने तकनीकी खराबी की जानकारी दी है। ब्रोकरेज फर्म 5पैसा और आईआईएफएल ने अपने ग्राहकों से कहा है कि उनका सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट में आई खराबी के कारण प्रभावित हुआ है।
5पैसा ने एक्स पर बताया, ‘क्राउडस्ट्राइक/माइक्रोसॉफ्ट जो हमें साइबर सुरक्षा समाधान मुहैया कराते हैं, में एक वैश्विक आउटेज आने के कारण हमारे सिस्टम प्रभावित हुए हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द इसे बहाल करने के लिए उन दोनों कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है।”
फिलहाल राहत की खबर यह है कि भारतीय शेयर बाजार बीएसई और एनएसई इस आउटेज से अब तक अप्रभावित हैं। कई देशों में स्टॉक एक्सचेंजों के कामकाज में व्यवधान की खबरों के बीच भारत के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि इस वैश्विक आउटेज का उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। एनएसई ने कहा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर सामान्य ढंग से कामकाज चल रहा है।
एक्सचेंज के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “एनएसई और एनसीएल आज सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।” भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने भी कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के आउटेज से एसबीआई का सिस्टम प्रभावित नहीं हुआ है। उधर, बैंकों सहित दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट उपयोगकर्ताओं को परेशानी के बाद कंपनी बताया है कि वह धीरे-धीरे माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप और उसकी सेवाओं तक पहुंच को प्रभावित करने वाली समस्या को ठीक कर रहा है।
एंजेल वन, नुवामा, मोतीलाल ओसवाल पर ट्रेडिंग करने वाले कारोबारियों ने भी तकनीकी परेशानी आने की जानकारी दी है। परेशान कारोबारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने नुकसान के लिए ब्रोकरेज फर्म्स से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि उन्हें अपने सौंदों को बेचने परेशानी हुई। क्योंकि एप पर कोई पेंडिंग ऑर्डर नहीं दिख रहा था।
लंदन स्टॉक एक्सचेंज का वर्कस्पेस न्यूज और डेटा प्लेटफॉर्म भी माइक्रोसॉफ्ट में आई खराबी के कारण प्रभावित हुआ। वहीं, भारतीय शेयर बाजार बीएसई और एनएसई पर फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट की खराबी के बड़े असर की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, बैंकों और एयरलाइंस सहित दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट के उपयोगकर्ताओं ने व्यापक आउटेज की जानकारी दी है। टेक कंपनी ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुद्दे हल करने की कोशिश की जा रही है। भारत में इंडिगो, अकासा एयरलाइंस और स्पाइसजेट सहित कई विमानन कंपनियों के परिचालन पर भी इस आउटेज का असर पड़ा है। उन्हें बड़ी संख्या में अपने विमानों को रद्द करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया में समाचार आउटलेट्स ने बताया है कि बैंक सेवाएं बुरी तरह बाधित हुईं हैं। बैंकों ने अपने कंप्यूटर सिस्टम तक पहुंच खो दी है। ऑस्ट्रेलिया में समाचार आउटलेट एबीसी और स्काई न्यूज अपने टीवी और रेडियो चैनलों पर प्रसारण करने में असमर्थ रहे। उन्होंने अपने विंडोज-आधारित कंप्यूटरों के अचानक बंद होने की सूचना दी। कुछ समाचार एंकर अंधेरे कार्यालयों से ऑनलाइन लाइव प्रसारण करते दिखे। उनके कंप्यूटर पर खाली ब्लू स्क्रीन दिखा। इस तकनीकी खराबी के दौरान भुगतान प्रणाली भी आउटेज का शिकार हो गया जिससे खरीदार कुछ सुपरमार्केट और दुकानों पर भुगतान भी नहीं कर पा रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बैंक, कॉमनवेल्थ बैंक ने कहा है कि कुछ ग्राहक अचानक शुरू हुई इस तकनीकी खराबी के कारण पैसे ट्रांसफर करने में असमर्थ थे। न्यूजीलैंड के कुछ बैंकों ने भी खुद के ऑफलाइन होने की जानकारी दी है। न्यूजीलैंड के बैंकों एएसबी और किवीबैंक ने कहा कि उनकी सेवाएं बंद हैं। अमेरिका में, एफएए ने कहा कि एयरलाइंस यूनाइटेड, अमेरिकन, डेल्टा और एलीगेंट सभी को ग्राउंडेड कर दिया गया था। ब्रिटेन में एयरलाइंस, रेलवे और टेलीविजन स्टेशन कंप्यूटर इस आउटेज के शिकार हुए हैं। बजट एयरलाइन रायनएयर, ट्रेन ऑपरेटर ट्रांसपेनिन एक्सप्रेस और गोविया टेम्सलिंक रेलवे के अलावे समाचार चैनल स्काई न्यूज भी आउटेज से प्रभावित हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved