• img-fluid

    शहर के 4 जोनों में बिजली लाइन होगी अंडरग्राउंड

  • July 19, 2024

    • विद्युत वितरण कंपनी ने नगर निगम से माँगी अनुमति, सुपर विजन चार्जेस के नाम पर जमा किए 28 लाख

    उज्जैन। बिजली कंपनी की आरडीएसएस योजना के तहत शहर के 4 जोनों में अंडरग्राउंड बिजली लाइन डाली जाएगी। इसको लेकर विद्युत वितरण कंपनी ने नगर निगम से अनुमति माँगी हैं। संभावना है कि अगले महीने से इसका काम भी शुरू हो जाएगा जिसका सुपर विजन नगर निगम द्वारा किया जाएगा।


    उल्लेखनीय है कि शहर में लगभग 16 किमी लंबाई की बिजली लाइन अंडरग्राउंड होगी। पुराने शहर के पारस नगर फिश मार्केट, पारस नगर गणेश मंदिर, तिलकेश्वर कालोनी, तिलकेश्वर कालोनी डी.टी.आर, यादव नगर, इंदिरा नगर-2, तेजाजी मंदिर मेन रोड, मंगल कालोनी शासकीय स्कूल, मंगल कालोनी शासकीय स्कूल-2, चिन्तामण नगर, सम्राट नगर, मित्र नगर, विराट नगर आदि में इसका लाभ होगा, वहीं नए शहर में वाल्मीकि कॉलोनी, जबरन कालोनी, छुम-छुम बाबा की दरगाह, राजीवरत्न कालोनी-1, राजीव नगर कालोनी-2 आदि क्षेत्रों में बिजली के तार अंडरग्राउंड होंगे। खास बात यह है कि यह सभी अधिक लाइन लास वाले क्षेत्र हैं और नगर निगम के जोन क्रमांक एक, जोन 2, जोन 5 और जोन क्रमांक 6 में स्थित हैं। दरअसल बिजली कंपनी अपने लाइन लास को 10 से 15 प्रतिशत तक लाने के लिए इस अंडरग्राउंड वायरिंग की तकनीक का उपयोग करने जा रही है। जहाँ लॉस 50 फीसदी से अधिक है, वहाँ की बिजली लाइन जमीन में डालकर खंभे खत्म कर दिए जाएँगे, ताकि कोई तारों पर किसी तरह की हेकड़ी या अन्य तरह से बिजली आपूर्ति न ले सकें। इसको लेकर विद्युत वितरण कंपनी ने नगर निगम से अनुमति माँगी हैं और सुपर विजन चार्जेस के नाम पर 28 लाख रुपए जमा किए हैं।

    Share:

    जन्म मृत्यु का सर्वर चल रहा धीमी चाल से...अभी तक 150 आवेदन लंबित

    Fri Jul 19 , 2024
    नगर निगम के चक्कर काट रहे आवेदकों की सुनवाई भी नहीं हो रही उज्जैन। पिछले कई दिनों से नगर निगम से लेकर नगर निगम के झोन कार्यालयों पर जन्म मृत्यू पंजीयन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोग लगातार चक्कर काट रहें है। खासकर स्कूलों में मांगे जा रहें प्रमाण पत्रों के चलते ज्यादा परेशानियां हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved