img-fluid

कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के मॉल पर लगाया ताला, जानें क्या है कारण

July 19, 2024

नई दिल्ली. एक दिन पहले ही कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) के जीटी मॉल (GT Mall) का एक वीडियो सामने आया था. इसमें एक बुजुर्ग (Elderly) को इसलिए मॉल में नहीं घुसने दिया गया था क्योंकि उसने भारत का परंपरागत आउटफिट धोती और कुर्ता (Outfit: Dhoti and Kurta) पहना हुआ था. कुछ ही देर बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सब जगह वायरल हो गया. अब राज्य सरकार ने मामले पर सख्ती दिखाई है.



ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जाहिर की. ऐसे में अब कर्नाटक सरकार ने मामले पर सख्त एक्शन लिया.राज्य के अर्बन डेवलप्मेंट मिनिस्टर बिरथी सुरेश ने कहा है कि मैंने मामले को लेकर हमारे पूर्व बीबएमपी कमीश्नर से बात की है. ऐसे मामले में सरकार के पास कानून के तहत मॉल को 7 दिन के लिए बंद करने का प्रावधान है. इसलिए मॉल पर 7 दिनों को लिए ताला लगाया जाएगा.

क्या था मामला?

दरअसल, बीते मंगलवार को किसान बाप और बेटे ने जीटी मॉल में कोई फिल्म देखने के लिए टिकट बुक किया था. लेकिन जब वे जीटी मॉल के गेट पर पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. बेटे ने बाद में इससे जुड़ा एक वीडियो बनाया. इसमें उन्होंने बताया कि ‘सिक्योरिटी गार्ड ने हमसे कहा है ऐसा ड्रेस पहन कर कोई भी व्यक्ति मॉल के अंदर नहीं जा सकता है. मॉल मैनेजमेंट ने ही ये कुछ नियम बनाए हैं.’

हालांकि उसके बाद धोती पहने उनके पिता ने सिक्योरिटी गार्ड को समझाने की कोशिश की और कहा कि वे बहुत दूर से आएं हैं, वापस जाकर कपड़े नहीं बदल सकते लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी.

इस पूरे मामले पर अभी तक जीटी मॉल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि वीडियो पर कुछ लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क उठा. एक व्यक्ति ने लिखा कि मॉल अपनी गई गलती को सुधारे और उस व्यक्ति को एक साल के लिए फ्री फिल्म का टिकट दे.

Share:

NEET: फ़ॉर्म भरवाने से आए 400 करोड़, परीक्षा में खर्चों के बाद NTA ने कर ली 100 करोड़ की कमाई

Fri Jul 19 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा रद्द (Exam cancelled) होगी या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 18 जुलाई को भी फैसला नहीं हो पाया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने NTA से पूछा कि आखिर NEET परीक्षा में फ़ॉर्म भरवाने से कितना पैसा आया, तो जवाब मिला 400 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved