नई दिल्ली. एक दिन पहले ही कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) के जीटी मॉल (GT Mall) का एक वीडियो सामने आया था. इसमें एक बुजुर्ग (Elderly) को इसलिए मॉल में नहीं घुसने दिया गया था क्योंकि उसने भारत का परंपरागत आउटफिट धोती और कुर्ता (Outfit: Dhoti and Kurta) पहना हुआ था. कुछ ही देर बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सब जगह वायरल हो गया. अब राज्य सरकार ने मामले पर सख्ती दिखाई है.
A Old Man from a village near Bengaluru visited a mall to watch a movie with his son but was denied entry because of his attire.
pic.twitter.com/yccYvDz7je— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 18, 2024
क्या था मामला?
दरअसल, बीते मंगलवार को किसान बाप और बेटे ने जीटी मॉल में कोई फिल्म देखने के लिए टिकट बुक किया था. लेकिन जब वे जीटी मॉल के गेट पर पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. बेटे ने बाद में इससे जुड़ा एक वीडियो बनाया. इसमें उन्होंने बताया कि ‘सिक्योरिटी गार्ड ने हमसे कहा है ऐसा ड्रेस पहन कर कोई भी व्यक्ति मॉल के अंदर नहीं जा सकता है. मॉल मैनेजमेंट ने ही ये कुछ नियम बनाए हैं.’
हालांकि उसके बाद धोती पहने उनके पिता ने सिक्योरिटी गार्ड को समझाने की कोशिश की और कहा कि वे बहुत दूर से आएं हैं, वापस जाकर कपड़े नहीं बदल सकते लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी.
इस पूरे मामले पर अभी तक जीटी मॉल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि वीडियो पर कुछ लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क उठा. एक व्यक्ति ने लिखा कि मॉल अपनी गई गलती को सुधारे और उस व्यक्ति को एक साल के लिए फ्री फिल्म का टिकट दे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved