• img-fluid

    कॉलेज छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप, 12 दिन बंधक बनाकर होटल में लूटी आबरू

  • July 19, 2024


    नई दिल्‍ली (New Delhi)।
    गाजियाबाद(Ghaziabad) के मोदीनगर क्षेत्र(Modinagar Area) निवासी एक छात्रा का 24 जून को मेरठ के मोहिउद्दीनपुर(Mohiuddinpur of Meerut) से अपहरण (Abduction)कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने किशोरी को जम्मू और मेरठ के होटलों में 12 दिन तक बंधक बनाकर रखा और गैंगरेप किया। आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। इसके बाद धमकी देकर छात्रा को 6 जुलाई को गाजियाबाद के भोजपुर थाना पास छोड़ गए। इस मामले में गाजियाबाद और मेरठ पुलिस एक दूसरे पर मामला टालती रही। पीड़िता के परिजनों ने एसएसपी मेरठ से शिकायत की, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।


    मोदीनगर क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी यहीं के एक कॉलेज में पढ़ती है। 24 जून को वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद से उसका पता नहीं लगा। परिजनों ने काफी तलाश किया और गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। आरोपियों ने छात्रा को 6 जुलाई को भोजपुर थाने के पास छोड़ दिया। इसके बाद छात्रा को पुलिस ने बरामद दिखाकर परिजनों को कॉल किया और घर भेजा। छात्रा ने परिजनों के सामने खुलासा किया कि उसे 24 जून को सुबह करीब 11 बजे मोहिउद्दीन परतापुर से अगवा किया गया और गांव के दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया। शर्मनाक घटना के बाद शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिन होटल में छात्रा को रखा गया, वहां पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज ली जा रही है।

    शिकायत के बाद सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

    दोनों आरोपी, छात्रा को जम्मू ले गए और वहां एक होटल में छह दिन बंधक बनाकर रखा। छात्रा का आरोप है कि वहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। इसके बाद आरोपी उसे सहारनपुर होते हुए मेरठ ले आए और यहां हाईवे पर एक होटल में छह दिन बंधक बनाकर रखा। छात्रा ने आरोप लगाया कि चार युवकों ने यहां उसके साथ गैंगरेप किया। वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जा रही है। बताया गया कि पीड़ित पक्ष की ओर से मोदीनगर पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने मेरठ का घटनास्थल बताकर पल्ला झाड़ लिया। वहीं, परतापुर पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। एसएसपी मेरठ से शिकायत की गई, जिसके बाद जांच और कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

    एसपी सिटी मरठ आयुष विक्रम सिंह ने कहा, ”किशोरी और उसके परिवार की ओर से शिकायत दी गई है। मामले में जांच की जा रही है। जिन होटल की जानकारी दी गई है, वहां सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”
    एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने कहा, ”इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं है। मेरठ पुलिस से संपर्क कर मामले की पड़ताल की जाएगी। पीड़ित पक्ष से भी बात की जाएगी कि कहां शिकायत की थी।”

    Share:

    शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर बोले- 'भारत में युवा "एक बुलबुले में" रह रहे हैं'

    Fri Jul 19 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । थर्ड यूनिकॉर्न के फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने कहा, “हमें लगता है कि अमेरिका में युवा भोले हैं। ठीक इसके विपरीत भारत में युवाओं की वर्तमान पीढ़ी एक बुलबुले में रह रही है। उन्होंने भारतीय युवाओं (Indian youth) के लिए प्रोफेशनल दुनिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved