वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने नेशनल एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ कलर्ड पीपल (NAACP) के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रपति (President) हो सकती हैं. बाइडेन की ये टिप्पणी आगामी 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले उनकी सेहत की वजह से डेमोक्रेट्स (Democrats) की ओर राष्ट्रपति रेस से बाहर होने की बढ़ती मांग की बीच की है.
‘तैयार की पहले 100 दिन की कार्य योजना’
एनएएसीपी के वार्षिक सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान, उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों के लिए पहले ही योजनाएं बना ली हैं, जिसमें मतदान-अधिकार कानून काफी महत्वपूर्ण है.
अपने भाषण के दौरान, बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति कार्यकाल अश्वेत अमेरिकियों के लिए नरक के समान था.” जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद 2020 के दंगों पर नेशनल गार्ड की प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए उन्होंने पूछा, “आखिर इस आदमी का मामला क्या है?”
बाइडेन ने ट्रंप के ब्लैक जॉब्स को बढ़ाने पर फोकस का मजाक उड़ाया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनपर लगाए गए बेरोजगारी के रिकॉर्ड के बारे में लगाए गए आरोप झूठे हैं. बाइडेन ने कहा, “मुझे यह वाक्यांश ‘ब्लैक जॉब्स’ बहुत पसंद है, यह हमें उस व्यक्ति और उसके चरित्र के बारे में बहुत कुछ बताता है.” उन्होंने कहा, “दोस्तों मैं जानता हूं कि ब्लैक जॉब क्या है.
राष्ट्रपति ने बराक ओबामा के बारे में जन्म स्थान पर सवाल उठाने पर ट्रंप की निंदा की.उन्होंने कहा गया कि वह अमेरिका में पैदा नहीं हुए थे और अमेरिकी नागरिक नहीं थे. बाइडेन ने चेतावनी दी कि रिपब्लिकन “एनएएसीपी की हर बात को खत्म कर देंगे.”
क्या कमला हैरिस लेंगी बाइडेन की जगह
वहीं, राष्ट्रपति पद की पहली डिबेट में बाइडेन के खराब प्रदर्शन ने दूसरे कार्यकाल के लिए उनकी फिटनेस को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदर चिंता पैदा कर दी है. जैसे-जैसे बाइडेन के पद छोड़ने की मांग बढ़ रही है, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस उनकी जगह लेने के लिए शीर्ष विकल्प के रूप में उभरी हैं. यदि कमला हैरिस बाइडेन की जगह लेती हैं और राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतती हैं तो वह अमेरिका की राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने वाली इतिहास में पहली अश्वेत महिला होंगी.
भारतीय-अमेरिकी कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लड़ाई की स्वाभाविक पसंद के रूप में देखा जाता है. वह उपराष्ट्रपति पद की डिबेट में में ट्रंप के साथी जेडी वेंस से बहस करने के लिए भी तैयार हैं. व्हाइट हाउस ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को “डेमोक्रेटिक पार्टी का भविष्य” घोषित किया है.
ट्रंप की बराबरी पर हैं कमला हैरिस
वहीं, सीएनएन पोल में हैरिस और ट्रंप लगभग बराबरी पर हैं. 47% पंजीकृत मतदाता ट्रंप का समर्थन करते हैं और 45% हैरिस का समर्थन करते हैं. हालांकि, न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने की योजना का कोई संकेत नहीं दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved