• img-fluid

    मिस कॉल से शुरू हुई मोहब्बत, बच्चों के साथ भागी 2 बहनें; फिर बनी प्रेमी की दुल्हन

  • July 17, 2024

    कोण्डागांव: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोण्डागांव (Kondagaon) से लव अफेयर (Love Affair) का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 सगी बहनें (real sisters) एक साथ अपना ससुराल छोड़कर अपनी प्रेमियों से भाग गई. महिलाएं अपने साथ बच्चों को भी लेकर निकली थी. फिर दोनों ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी भी कर ली. दरअसल, दोनों महिलाओं ने ससुराल में कहा था कि वे अपने माये जा रही हैं, लेकिन फिर वापस ससुराल पहुंची ही नहीं. इसके बाद परिजनों ने केशकाल थाने में दोनों के गायब होने की शिकायत की थी. फिर पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने अपने प्रेमियों से शादी कर लिया है.

    जानकारी के मुताबिक ठाकुरपारा आड़ेंगा इलाके में एक बहन अपने 2 बच्चों के साथ पति के साथ रहती थी. उसके घर से कुछ ही दूरी पर उसकी छोटी बहन का ससुराल था. बताया जा रहा है कि छोटी बहन के पति की मौत हो चुकी थी. उसके भी 2 बच्चे है. दोनों महिला घर से मायके जाने की बात कहकर निकली थी, फिर वापस नहीं लौटी.


    दोनों बहनें जब ससुराल नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो गए. फिर ससुराल वालों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों का मोबाइल नंबर ट्रेस किया. मध्य प्रदेश में महिलाओं की लोकेश मिली. फिर पुलिस की टीम ने जांच शुरू की और एक बहन को शाजापुर से बरामद किया. दूसरी बहन सिहोर में मिली.

    पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उनके फोन पर एक रॉन्ग नंबर से कॉल आया था. धीरे-धीरे बातचीत होने लग गई. कुछ दिनों पर इन युवकों से बात करती रही. फिर उनसे प्यार हो गया. फिर दोनों ने ससुराल छोड़ा और प्रेमी के पास पहुंच गई. यहां दोनों बहनों ने अपने प्रेमी के साथ शादी भी कर ली. फिलहाल मध्य प्रेदश से लाई गई दोनों महिलाएं अपने प्रेमी के साथ रहने को तैयार है. एसडीएम के सामने दिए बयान में महिलाओं ने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई है. इसके बाद केशकाल पुलिस ने बच्चों को उनके दादा दादी के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं अपने पति के साथ चली गई है.

    Share:

    EC का बड़ा फैसला, अब हारे हुए प्रत्याशी करा सकेंगे EVM डाटा और VVPAT पर्चियों का मिलान

    Wed Jul 17 , 2024
    नई दिल्ली. लोकतांत्रिक प्रक्रिया (Democratic Process) में पारदर्शिता (Transparency) की ओर चुनाव आयोग (election Commission) ने एक और प्रावधान किया है. इस प्रावधान के मुताबिक मतदान में गड़बड़ी की आशंका वाले (मतदान और मतगणना से असंतुष्ट) प्रत्याशी किसी भी मतदान केंद्र की कोई भी ईवीएम (EVM) जांच के लिए चुन सकते हैं. जिनका डाटा (data) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved