इंदौर। चोइथराम स्कूल के पास कल एक बड़ा हादसा टल गया। जब पांच नंबर सिटी बस में आग लग गई, हालांकि पास के एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए आग को बुझा दिया। फायर ब्रिगेड के अनुसार कल शाम 7 बजे महूनाका से अरविंदो अस्पताल के रूट पर चलने वाली आईसीईटीएल की बस क्रमांक 5 जब चोइथराम स्कूल पुल के पास से गुजर रही थी कि अचानक इंजन में धुआं उठा और आग लग गई। चूंकि बस में आग बुझाने के लिए सुरक्षा साधन थे, इसके चलते बस के क्लीनर तथा अन्य लोगों ने उसका उपयोग करते हुए आग को बुझाने का प्रयास किया।
इस बीच सामने स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होंने आग बुझाई। घटना के दौरान हालांकि बस में बहुत कम यात्री थे, जो सवार थे, उसमें महिला यात्री घबरा गई थीं। जब तक फायर कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक आग को बुझा लिया गया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। बस में सवार लोग भी परेशान हो गए थे। इसी दौरान बस के ड्राइवर जितेंद्र दायमा ने भी कूदकर जान बचाई। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का कहना है कि यदि आग बस में फैलती तो बड़ा हादसा हो जाता, लेकिन उनके द्वारा तत्काल आग पर काबू पाने के कारण स्थिति बिगडऩे से बच गई।
मकान में आग सामान खाक
द्वारकापुरी स्थित आकाश नगर में आज सुबह 7 बजे करीब एक कारोबारी शेर पिता प्रेम सिंह के मकान में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखा फर्नीचर, और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। फायर कर्मियों ने 4 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved