ढाका (Dhaka)। बांग्लादेश (Bangladesh) में सरकारी नौकरियों में आरक्षण (Reservation in government jobs) के खिलाफ जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन (Tremendous protests) हो रहा है. हजारों छात्र सड़कों पर उतरकर आरक्षण खत्म करने की मांग कर रहे हैं. आरक्षण के खिलाफ जारी इस प्रदर्शन ने अब हिंसक रूप ले लिया है. पुलिस के साथ झड़प में 6 लोगों (6 people in the clash) की मौत हो गई है. वहीं, 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल (More than 100 protesters injured) बताए जा रहे हैं. हालात इतने ज्यादा खराब हो गए हैं कि ढाका सहित बांग्लादेश के अलग-अलग शहरों में स्कूल-कॉलेज और मदरसे बंद करने पड़े हैं।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ झड़पों में अब तक जिन 6 लोगों की मौत हुई है, उनमें ढाका, चटगांव और उत्तर पश्चिमी रंगपुर के प्रदर्शनकारी शामिल हैं. इनमें 3 छात्र हैं. आरक्षण के खिलाफ सबसे ज्यादा आंदोलन यूनिवर्सिटी परिसरों में हो रहे हैं. इसे देखते हुए विश्वविद्यालयों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. एहतियात बरतते हुए चार प्रमुख शहरों में अर्धसैनिक बल बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के जवानों को भी लगाया गया है।
विस्फोटक के जरिए बसों में लगाई आग
बांग्लादेश के अलग-अलग शहरों में जारी हिंसा के कारण भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. एक दिन पहले ही अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने मोलोटोव कॉकटेल विस्फोटक के जरिए बसों को आग के हवाले कर दिया. कई शहरों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी सामने आईं. बांग्लादेश के शिक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा,’छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज, मदरसे और पॉलिटेक्निक संस्थान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.’ दरअसल, बांग्लादेश के छात्रों का कहना है कि मौजूदा आरक्षण प्रणाली बड़े पैमाने पर सरकारी सेवाओं में मेधावी छात्रों के नामांकन रोक रही है।
बांग्लादेश में ऐसी है आरक्षण व्यवस्था
1. स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को सरकारी नौकरियों में 30% आरक्षण मिलता है.
2. बांग्लादेश में महिलाओं के लिए भी 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था है.
3. इसके अलावा 10 फीसदी आरक्षण अलग-अलग जिलों के लिए तय है.
4. एथनिक माइनोरिटी जैसे संथाल, पांखो, त्रिपुरी, चकमा और खासी के लिए 6% कोटा है. हिंदुओं के लिए अलग आरक्षण नहीं है.
5. इन सभी आरक्षणों को जोड़कर 56% होता है. इसके अलावा बचा 44% मैरिट के लिए रखा गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved