img-fluid

1619 करोड़ के उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन का निर्माण बगैर भूमि अधिग्रहण किए हो जाएगा

July 16, 2024

  • 46 किलोमीटर लम्बा वर्तमान फोरलेन होगा चौड़ा, पहले से ही जमीन उपलब्ध

उज्जैन। 46 किलोमीटर लम्बे उज्जैन-इंदौर फोरलेन को सिक्स लेन में परिवर्तित किया जाना है। पिछले दिनों इसकी टेंडर प्रक्रिया भी मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम ने पूरी कर ली है और उदयपुर की फर्म को 1619 करोड़ रुपए में इसका ठेका मिला है। इस प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके लिए एमपीआरडीसी को भूमि अधिग्रहण की जटिल और महंगी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा, क्योंकि फोरलेन निर्माण के वक्त ही अतिरिक्त जमीन अधिगृहीत कर ली गई थी, जो अब सिक्स लेन निर्माण में काम आ जाएगी।


इसमें आधा दर्जन अंडरपास और तीन फ्लायओवरों का निर्माण भी किया जाएगा। दूसरी तरफ देवास-भोपाल स्टेट हाईवे को भी फोर से सिक्स लेन में तब्दील करने की कवायद शुरू की गई है, ताकि सिंहस्थ के मद्देनजर यातायात के दबाव को कम किया जा सके। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंहस्थ-2028 की जहां तैयारियां शुरू करवा दीं, वहीं उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन के निर्माण में भी अब तेजी आएगी। पिछले दिनों ही इसके टेंडर को मंजूर किया गया है। प्रयास यह हैं कि यह सिक्स लेन अगले दो सालों में तैयार हो जाए, यानी सिंहस्थ से पहले ही इस पर से यातायात गुजरने लगे। उज्जैन के हरिफाटक ओवरब्रिज से लेकर इंदौर के भौंरासला स्थित अरबिंदो अस्पताल तक निर्मित किया जाएगा। अभी वर्तमान फोरलेन की चौड़ाई साढ़े 8-साढ़े 8 मीटर की है, जिसमें दोनों तरफ 4-4 मीटर का इजाफा हो जाएगा, जिससे सिक्स लेन में साढ़े 12-साढ़े 12 मीटर की तीन-तीन लेन यातायात के लिए उपलब्ध हो जाएंगी। पिछले दिनों एमपीआरडीसी ने इसकी टेंडरिंग की प्रक्रिया की और 46 किलोमीटर लम्बे इस फोरलेन को सिक्स लेन में तब्दील करने के लिए 1619 करोड़ रुपए के टेंडर को मंजूरी दी गई, जो 15 फीसदी कम का प्राप्त हुआ। अब वर्कऑर्डर के साथ सड़क निर्माण का काम शुरू करने की तैयारी है। हालांकि अभी मानसून के चलते थोड़ी परेशानी होगी, मगर लाइन अलाइनमेंट सर्वे से लेकर अन्य कार्य हो जाएंगे। इसमें शांति पैलेस तिराहा और इंजीनियरिंग कॉलेज सहित सांवेर में फ्लायओवरों का निर्माण भी होगा और इनके साथ सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। 8 स्थानों पर बड़े जंक्शन दिए जाएंगे और नदी-नालों पर भी अतिरिक्त ब्रिज बनेंगे तो आधा दर्जन अंडरपास भी तैयार किए जाएंगे। अभी देवास से होकर उज्जैन और कोटा फोरलेन भी बन गया है। उस पर से भी इंदौरजाने वाला काफी यातायात गुजरने लगा है। अब देवास-भोपाल फोरलेन को भी सिक्स लेन में बदलने की कवायद शुरू की गई है। दरअसल यह स्टेट हाईवे है, जिसकी पूरी मंजूरी प्रदेश सरकार द्वारा ही दी जाना है। 140 किलोमीटर लम्बे इस देवास-भोपाल हाईवे को सिक्स लेन में परिवर्तित करने के लिए पिछले दिनों फिजिबिलिटी सर्वे भी हो चुका है और अब उसकी डीपीआर तैयार की जाएगी। दरअसल इसके लिए जमीन अधिग्रहण भी करना पड़ेगा और उसके बाद फिर सड़क निर्माण के टेंडर बुलाए जाएंगे। एमपीआरडीसी ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी। इससे उज्जैन के साथ-साथ देवास और भोपाल से आने-जाने वाले वाहनों को फायदा मिलेगा और जिन गांवों से ये स्टेट हाईवे गुजरता है, वहां पर अभी जालियां लगाकर सर्विस रोड भी बनाई गई है। अभी लगातार इंदौर-उज्जैन के बीच यातायात का दबाव बढ़ता ही जा रहा है।

Share:

भैरवगढ़ जेल में बंद कैदियों को आयुष्मान कार्ड से ईलाज की मिल रही सुविधा

Tue Jul 16 , 2024
बीते 6 माह में 273 कैदियों को इलाज के लिए बाहर जाने की मिली अनुमति, 14 का हुआ ऑपरेशन उज्जैन। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में गंभीर रूप से बीमार कैदियों को अब आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की बेहतर सुविधा मिल रही है। इसके तहत बीते 6 माह में 273 कैदी इलाज के लिए बाहर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved