मुंबई (Mumbai)। आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ (Maharaj) हाल ही में नेटफ्लिक्स (netflix) पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बहुत तारीफ तो नहीं मिली, लेकिन नेगेटिव किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत का काम बहुत पसंद आया. क्रिटिक्स ने फिल्म की तो खूब आलोचना की, लेकिन जयदीप के काम की तारीफ की गई.
मगर क्या आपको पता है कि इस किरदार के लिए ऑरिजिनल चॉइस जयदीप अहलावत नहीं थे? ‘महाराज’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने अब ये खुलासा किया है. इससे भी मजेदार बात ये है कि इस किरदार के लिए पहली चॉइस दिवंगत एक्टर इरफान खान थे.
हालांकि, 2020 में इरफान खान के निधन के बाद, वक्त के साथ उन्हें ये एहसास हुआ कि जयदीप अहलावत भी इस किरदार को निभा सकते हैं. सिद्धार्थ ने कहा, ‘मैं जयदीप सर को कहता रहा कि पूरे यूनिवर्स में एक ही एक्टर है जो इस किरदार को निभा सकता है, और ये एक्टर वो ही हैं. हमें उन्हें ये यकीन दिलाने में वक्त लगा, उनपर बहुत प्रेशर था. उन्हें हर फिल्म के लिए जो प्यार मिलता है, उसपर उनका पूरा हक बनता है.’
जयदीप को री-शूट में लगे 3 महीने
सिद्धार्थ ने बताया कि शूटिंग खत्म होने के बाद, उन्हें एहसास हुआ कि जयदीप का इंट्रोडक्शन सीन दोबारा से शूट किए जाने की जरूरत है. शूट खत्म हुए 5 महीने से ज्यादा हो चुके थे और जयदीप का वजन बढ़ गया था. सिद्धार्थ ने बताया, ‘मैंने उन्हें कहा, जयदीप सर टेंशन मत लीजिए, मैंने देखा है बहुत सी चीजें VFX में हो जाती हैं, उसमें ऐब्स डाल देंगे, हो जाएगा.’
लेकिन जयदीप ने इससे इनकार किया और कहा ‘भाई मैंने वैसी बॉडी बनाने में साढ़े पांच महीने लगाए हैं. मैं अपना पहला ही सीन फेक बॉडी से शुरू नहीं कर सकता. मुझे तीन महीने दीजिए.’
सिद्धार्थ ने बताया, ‘मैंने कहा कि ये सिर्फ एक दिन का शूट है ज्यादा नहीं. लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि उन्हें तीन महीने दिए जाएं और वो फिर से वैसी बॉडी बना लेंगे. और उन्होंने ऐसा ही किया भी.’
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी ‘महाराज’ में जुनैद खान और जयदीप अहलावत के साथ शालिनी पांडे ने भी काम किया है. फिल्म में शरवरी वाघ का गेस्ट अपीयरेंस है. ये फिल्म 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved