नवादा (Nawada) । बिहार (Bihar) के नवादा जिले (Nawada districts) में एक धार्मिक जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडे (Palestinian flags) लहराने का वीडियो रविवार की शाम वायरल (Video viral) हुआ। घटना जिले के धमौल बाजार की बतायी जाती है। जहां कुछ लोग जुलूस की शक्ल में जा रहे थे। वीडियो की जानकारी मिलने पर एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर जांच व कार्रवाई के लिए टीम गठित की गयी।
टीम ने देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी कर कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इसके बाद तीन लोगों को पकरीबरावां थाने लाया गया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने धमौल से फिलिस्तीनी झंडा बरामद कर लिया। पुलिस ने तीन लोगों के पकड़े जाने की पुष्टि की है। इनमें से एक युवक व दो विधि विरुद्ध बालक बताये जाते हैं।
पुलिस के मुताबिक रविवार को धमौल बाजार में कुछ लोगों द्वारा एक छोटा जुलूस निकाला गया। इस जुलूस की पुलिस को न तो जानकारी थी और न ही इसके लिए लाइसेंस लिया गया था। इसी जुलूस में कुछ लोग अन्य झंडों के साथ फिलिस्तीनी झंडे को हाथ में लेकर लहरा रहे थे।
जुलूस समाप्त होने के बाद शाम करीब सात बजे पुलिस को वायरल वीडियो मिला। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आयी। एसडीपीओ महेश चौधरी ने कहा कि पुलिस टीम द्वारा झंडा बरामद कर लिया गया। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
इससे पहले दरभंगा जिले में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने का मामला सामने आया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी। बीते शुक्रवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने फिलीस्तीन का झंडा लहरा दिया। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved