डेस्क: ट्विटर (अब X) पर एक यूजर ने अंबानी के शादी फंक्शन में खींची गई क्रिकेटर एमएस धोनी के परिवार की एक तस्वीर शेयर करके ऐसी टिप्पणी की कि इंटरनेट पर हंगामा मच गया है. तस्वीर में धोनी, उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
@lohpurush_stark हैंडल से एक्स यूजर ने शनिवार को धोनी परिवार की यह तस्वीर शेयर करके लिखा, ‘लड़कियां बिहारी से शादी क्यों नहीं करतीं, ये है वजह’. एक्स यूजर की नस्लवादी टिप्पणी के आरोपों के पीछे का वास्तविक कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह साफ है कि उसने एमएस धोनी की बेटी जीवा के पहनावे और उसके रंग-रूप को निशाना बनाया है. इस पोस्ट को अब तक 30 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
Reason why girls don’t want to marry a Bihari guy pic.twitter.com/7IxbAvkHbH
— Lohpurush Tony Stark (@lohpurush_stark) July 13, 2024
दरअसल, जब नेटिजंस ने ट्रोलर से लगातार उसकी नस्लवादी टिप्पणी को स्पष्ट करने के लिए कहा, तो उसने आनुवंशिकी का हवाला दिया. ट्रोलर का कहना था कि बिहारी आनुवंशिकी की वजह से रंग सांवला है. इसके बाद तो धोनी के फैन्स आगबबूला हो उठे और उन्होंने रंग-रूप के लिए निशाना बनाने वाले ट्रोलर को जमकर लताड़ना शुरू कर दिया. लोगों ने ट्रोलर से कहा- एक बच्ची पर ऐसी टिप्पणी करते समय शर्म नहीं आई.
Thala for a reason!!❤️
— politicalwhiZ (@politicalwhizZz) July 14, 2024
एक प्रशंसक ने लिखा, यह बिहारी अपनी बाइक साफ करने के लिए तुम जैसे 1 लाख लोगों को काम पर रख सकता है. वहीं, दूसरे का कहना है, तुम जैसे ट्रोलर्स की वजह से ही विराट और अनुष्का लंदन का रुख कर रहे हैं. एक अन्य प्रशंसक ने कमेंट किया, एक बच्ची पर ऐसी टिप्पणी करते समय तुम्हें शर्म नहीं आई.
This Bihari can hire 100000 lakh people like you to clean his bikes 😂😂😂
— vishal kumar (@vishalsah1986) July 14, 2024
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved