इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरू किए गए अभियान एक पेड़ मां के नाम… के अन्तर्गत केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जहां पितृ पर्वत पर अपनी माताजी स्व. कुसुमबेन शाह की याद में पीपल का पौधा रोपा, वहीं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अपनी माताजी स्व. लीला पूनमचंद यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी माताजी काकीजी की स्मृति में बरगद का पेड़ लगाया।
इंदौर आए शाह करीब 25 मिनट तक पितृ पर्वत पर रुके रहे। सबसे पहले 21 पुजारियों की मौजूदगी में पितरेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके बाद तुरंत बाद ग्रुप फोटो हुआ और फिर पौधारोपण। शाह के अलावा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजवर्गीय और उत्तरप्रदेश के विधान परिषद सदस्य डॉ. महेन्द्र सिंह ने भी पौधारोपण किया। पीपल के अलावा नीम, बरगद और आम के पौधे रोपे गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी माताजी स्व. लीला पूनमचंद यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी माताजी स्व. अयोध्यादेवी विजयवर्गीय की स्मृति में बरगद का पौधा लगाया। इस दौरान केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, महेन्द्र हार्डिया, गोलू शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
साटा रोटी और बेसन-शिमला मिर्च खाई
पौधारोपण के बाद शाह ने तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ भोजन किया। उन्होंने बेसन-शिमला मिर्च की सब्जी, बटर पनीर और साटा रोटी खाई। बेहद कम समय में कम भोजन कर वे तुरंत ही रेवती रेंज के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। दूसरी गाडिय़ों में बैठे नेता और प्रशासनिक अफसर रेवती रेंज रवाना होने से पहले कारकेट में लगी गाडिय़ों में नेता और प्रशासनिक अफसर जल्दबाजी में दूसरी गाडिय़ों में बैठ गए। प्रशासनिक अफसरों और नेताओं की गाडिय़ां काफी पीछे लगी थीं, जिसके कारण ये स्थिति बनी। यहां संभागायुक्त दीपक सिंह, आईजी अनुराग, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा भी पूरे समय उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved