• img-fluid

    क्या ट्रंप पर हमले की पुलिस को पहले ही मिली थी खबर, फिर भी नहीं लिया एक्शन? चश्मदीद का बड़ा दावा

  • July 14, 2024

    डेस्क: अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद कई खुलासे हो रहे हैं. हमलावर की पहचान एफबीआई ने थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के तौर पर की है, जो बटलर काउंटी क्षेत्र का रहने वाला था. उसकी उम्र 20 साल थी. पूर्व राष्ट्रपति पर हमला करते ही उनके सीक्रेट एजेंट ने हमलावर को तत्काल मार गिराया. गोलीबारी में ट्रंप घायल हुए हैं, उनके अलावा रैली में शामिल दो अन्य लोग भी जख्मी हुए. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

    वहीं, गोलीबारी के दौरान वहां मौजूद के एक चश्मदीद ने कई चौंकाने वाला खुलासे किए हैं. उसने बताया कि हमले से पहले उसने पुलिस और सीक्रेट सर्विस को छत पर हो रही संदिग्ध के गतिविधि को लेकर चेतावनी दी थी. उसने पुलिस को वहां राइफल होने के बारे में भी बताया था.

    चश्मदीद शख्स ने बताया, “मैंने देखा कि हमारे सामने वाली बिल्डिंग की छत पर एक संदिग्ध नीचे लेटकर निशाना लगा रहा था, जो हमसे लगभग 50 फीट की दूरी पर था. हम वहां छत पर लेटकर निशाना लगा रहे संदिग्ध की ओर इशारा कर रहे थे.” उसने आगे बताया, “उसके पास एक राइफल थी, जिसे हम साफ तौर पर देख सकते थे. पुलिस नीचे जमीन पर इधर-उधर गश्त लगा रही थी और हम लगातार उनसे कह रहे थे कि छत पर एक आदमी राइफल के साथ है. हालांकि, पुलिस ने हमारी बातों को नजरअंदाज कर दिया.”


    चश्मदीद ने आगे बताया, “जब हम संदिग्ध की ओर इशारा कर रहे थे, तो सीक्रेट सर्विस हमारी तरफ देख रही थी और आगे जो मुझे याद है कि वहां गोलियां चलने लगी.” इंटरव्यू के दौरान जब उससे पूछा गया कि, क्या आपको यकीन है कि छत पर मौजूद संदिग्ध ने ही ट्रंप पर गोली चलाई है? इस पर उसने कहा, “एक सौ प्रतिशत, क्योंकि वह व्यक्ति कम से कम 4 मिनट से छत पर था और इस दौरान वह लगातार ट्रंप की ओर निशाना साध रहा था.”

    बता दें कि इस जानलेवा हमले के दौरान 78 वर्षीय रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए. हमलावर ने रैली में मौजूद एक ट्रंप समर्थक को भी मार डाला है. इसके साथ ही 2 अन्य समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रंप जिस मंच से भाषण दे रहे थे, वहां से करीब 120 मीटर की दूरी पर एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के छत से हमला हुआ था. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर हुए इस हमले की सभी नेताओं ने निंदा भी की है.

    Share:

    NSE ने 1000 कंपनियों को इस लिस्ट से किया बाहर, जानिए कितना बड़ा है यह बदलाव

    Sun Jul 14 , 2024
    डेस्क: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इंट्राडे और डेरीवेटिव ट्रेडिंग की मार्जिन फंडिंग के लिए बनी कोलेट्रल लिस्ट में बड़ा बदलाव किया है. इस लिस्ट में मौजूद 1730 सिक्योरिटीज में से 1010 को बाहर कर दिया गया है. एनएसई का यह फैसला 1 अगस्त से लागू होने जा रहा है. इनमें अडानी पावर (Adani Power), […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved