img-fluid

मार्च तक झाबुआ तक रेल पहुंचाने की तैयारी, गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट में कोई बड़ा लक्ष्य नहीं

July 14, 2024

इंदौर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) जारी वित्तीय वर्ष में दाहोद से कतवारा (Dahod to Katwara) होते हुए झाबुआ (Jhabua) तक रेल लाइन बिछाने के लक्ष्य के हिसाब से काम कर रहा है। यह हिस्सा इंदौर-दाहोद (Indore-Dahod) नई रेल लाइन परियोजना का हिस्सा है। यानी 2025 में रेलविहीन झाबुआ में आजादी के बाद पहली बार रेल की आमद होगी।


हालांकि, झाबुआ से सरदारपुर-अमझेरा होते हुए धार तक दाहोद लाइन बिछने में अभी कम से कम तीन से चार साल का वक्त लगेगा, तभी इंदौर और झाबुआ का रेल कनेक्शन स्थापित हो सकेगा। मार्च-25 तक रेलवे ने केवल दाहोद से झाबुआ तक के 22 किलोमीटर हिस्से को ही चालू करने का लक्ष्य तय किया है। इंदौर-धार के बीच रेल संपर्क जुड़ने में कुछ ज्यादा समय लग सकता है। इंदौर-खंडवा बड़ी लाइन प्रोजेक्ट के तहत महू-पातालपानी (5.51 किलोमीटर) और सनावद-ओंकारेश्वर रोड (5.40 किमी) गेज कन्वर्जन पूरा होने के बाद इस साल इस प्रोजेक्ट में और कोई नया लक्ष्य नहीं दिया गया है। यह प्रोजेक्ट पूरा होने में भी कम से कम तीन से चार का समय लगना तय है।

छोटा उदेपुर-धार लाइन के लक्ष्य बड़े
रेलवे ने छोटा उदेपुर से धार के बीच बिछने वाली लाइन के लिए भी मार्च-2025 तक के लक्ष्य तय किए हैं। इसके अनुसार पश्चिम रेलवे को निर्धारित अवधि में जोबट से डेकाकुंड (11.88 किमी) और डेकाकुंड से टांडा रोड (15.70 किमी) तक नई लाइन बिछाने के काम पूरे करना हैं। यह इंदौर और आसपास चल रहे कार्यों में सबसे बड़ा लक्ष्य है।

Share:

गृहमंत्री अमित शाह 55 पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे

Sun Jul 14 , 2024
विद्यार्थियों को सौगात, निशुल्क बस सेवा… मुफ्त रहेगा कॉलेज आना-जाना इंदौर। साढ़े 6 दशक पुराना अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय (Atal Bihari Vajpayee College) प्रदेश से 54 कॉलेज के साथ पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज (PMshree Excellence College) का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज दोपहर में करेंगे। इसके लिए कॉलेज परिसर में वृहद तैयारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved