नई दिल्ली (New Delhi)। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (The capital is Mumbai)में 12 जुलाई को अनंत अंबानी (Anant Ambani)और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant)की शादी संपन्न हुई। इसके अगले दिन आशीर्वाद समारोह(Blessing Ceremony) रखा गया। इस मौके पर देशभर के कई बड़े संत, राजनेता, कलाकार, खिलाड़ी और विदेशी मेहमानों ने शिरकत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोनों को आशीर्वाद देने के लिए कल देर शाम मुंबई पहुंचे। नीता और मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। एक वीडियो में पीएम मोदी ईशा और आकाश अंबानी के बीच बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।
पीएम मोदी नव दम्पत्ति को आशीर्वाद देने के बाद वहां मंच पर विराजमान द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योर्तिपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के पास पहुंचे और उनका सम्मान प्रकट किया।
PM Narendra Modi ji gave his blessings to the newly wed and then he himself took blessing from the Shankaracharyas and Swami ji blessed the PM with his own rudraksh mala. pic.twitter.com/rwZDDjQ697
— Arpita Chatterjee (@asliarpita) July 13, 2024
शादी में दुनिया के कई बड़े कारोबारी शामिल
इस शादी में रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लो, नाइजीरियाई रैपर रेमा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और तेल दिग्गज सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासर से लेकर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे ली और दवा कंपनी जीएसके पीएलसी की मुख्य कार्यकारी एम्मा वाल्म्सली जैसे दुनिया के कई बड़े कारोबारी शामिल हुए।
पीएम मोदी ने नइ नेताओं को किया सम्मानित
यह समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में आयोजित किया गया था। इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने ठाणे और बोरीवली के बीच दो सुरंगों के साथ-साथ बीएमसी के गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड की आधारशिला रखी। उन्होंने मुंबई में 29,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार ने सम्मानित किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved