• img-fluid

    मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने और तेज आंधी की भी संभावना

  • July 14, 2024

    भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मॉनसून (Monsoon) पूरी तरह से मेहरबान है। एमपी की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियन आदि शहरों में बारिश (Rain) का सिलसिला लगातार जारी है। मध्य प्रदेश के कई जिलों पर मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। एमपी मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो 14 जुलाई से बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है।

    एमपी के कई जिलों में 13 जुलाई से लेकर अगले दो दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मॉनसूनी बरसात के बाद लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। तो दूसरी ओर, बरसात के बाद लोगों की मुश्किलें भी कई गुना तक बढ़ गईं हैं। बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है तो नाले भी उफान पर हैं।

    एमपी का यह है पूर्वानुमान-बारिश पर अलर्ट
    मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन तक बारिश पर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कई जिलों में झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसी के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और तेज आंधी पर भी अलर्ट है।


    मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो शहडोल, शिवपुरी, बैतूल, इंदौर, पन्ना, सतरा, रीवा, टीकमगढ़, भोपाल, खंडवा, नर्मदापुरम, मुरैला, ग्वालियर आदि में बारिश पर अलर्ट जारी किया है। बताया कि 16 जुलाई के बाद बारिश में तेजी दर्ज की जा सकती है।

    नदियां-नाले उफान पर, प्रशासन भी हुआ सतर्क
    मॉनसूनी बरसात के बाद नदियां और नाले भी उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग की बारिश पर चेतावनी के बाद मोहन यादव सरकार की अलर्ट मोड पर आ गई है। मुनादी कर लोगों से अपील की जा रही है कि वे नदियों और नाले के पास जाने से परहजे करें।

    जलभराव बनी सबसे बड़ी मुसीबत
    बारिश के बाद लोगों को राहत मिली तो दूसरी ओर लोगों के लिए जलभराव सबसे बड़ी मुसीबत बन रही है। कॉलोनियों में जलभराव होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसाती पानी लोगों के घरों और दुकानों के अंदर घुस जाने से काफी परेशानी हुई। दूसरी ओर, सड़कों पर बरसाती पानी के जमने से ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रही।

    Share:

    Delhi: मजनू का टीला में अतिक्रमण हटाने का अभियान टला, डीडीए ने जारी किए थे नोटिस

    Sun Jul 14 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) (Delhi Development Authority -DDA) ने मजनू का टीला (Majnu Ka Tila) गुरुद्वारे ( Gurudwara.) के दक्षिण में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान (Campaign against encroachment) को फिलहाल टाल दिया है। इससे पहले डीडीए ने नोटिस जारी कर लोगों से इस क्षेत्र को खाली करने के लिए नोटिस जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved