मुंबई (Mumbai) । लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha speaker Om Birla) की बेटी अंजलि बिरला (Daughter Anjali Birla) पर लगातार आ रही सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Posts) आ रही हैं। जिनमें अंजलि पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने बिना यूपीएससी (UPSC) दिए, अपने पिता के रसूख पर यूपीएससी क्लियर किया है। अब इस मुद्दे को लेकर मुंबई की साइबर पुलिस ने कहा है कि हमारी छानबीन जारी है और हम जल्दी ही पता कर लेंगे कि इसके पीछे कौन लोग हैं। यूट्यूबर ध्रुव राठी (Youtuber Dhruv Rathi) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इसमें मेरा किसी भी तरह का कोई हाथ नहीं है, यह किसी पेरोडी अकाउंट ने उनके नाम से यह पोस्ट किया है।
बीएनएस के तहत मानहानि का मुकदमा हुआ है दर्ज
महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने बताया कि बुधवार को एक एक्स हैंडल ध्रुव राठी पेरोडी के नाम पर मानहानि को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार यह एफआईआर स्पीकर ओम बिरला के करीबी ने दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले को दर्ज करके अपनी छानबीन शुरू कर दी है।
आरोपी ने एक्स पर मांगी माफी
हालांकि बाद में उस एक्स हैंडल( ध्रुव राठी पैरोडी) पर लिखा गया गया कि “महाराष्ट्र सायबर सेल के निर्देशानुसार मैंने अंजलि बिरला से जुड़े सभी पोस्ट और सभी कमेंट हटा दिए हैं, मैं माफी मांगना चाहता हूं कि मैंने बिना किसी जांच पड़ताल के किसी और के ट्वीट को कॉपी करके शेयर कर दिया।”
इस पर सायबर क्राइम के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमारी टीम ने एक केस दर्ज किया था और हम अभी भी इस केस में छानबीन कर रहे हैं। हम जल्द ही आरोपी तक पहुंच जाएंगे।
आपको बता दें, कि अंजलि बिरला पर लगातार ऐसे मीम्स और जोक्स बनते रहते हैं, जिनके जरिए उन पर यह आरोप लगते हैं कि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में बैठे बिना ही परीक्षा पास कर ली, उन्हें यह परीक्षा पास किए हुए समय हो गया है लेकिन हाल ही के समय में महाराष्ट्र में एक आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मांगों और बाद में उनके फर्जी सर्टिफिकेट जैसी चीजों के खुलकर सामने आने के बाद लोगों ने फिर से अंजलि बिरला को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved