डोडा। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले (Doda district of Jammu and Kashmir) में बड़ा हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके कारण 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं, 26 लोग घायल हो गए। घायलों में 9 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिनको डोडा रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास हुआ।
यह बस डोडा जिले के भलेसा से चली थी। जिसे थाथरी जाना था, लेकिन इससे पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 9 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इन लोगों को इलाज के लिए जीएमसी (सरकारी मेडिकल कॉलेज) डोडा रेफर किया गया है। डोडा के डीसी हरविंदर सिंह के अनुसार बस में खराबी आने से हादसा हुआ है। ड्राइवर ने पूरी कोशिश हादसे को टालने के लिए की। लेकिन बस सड़क से फिसलकर नीचे जा गिरी।
डीसी ने बताया कि गंभीर लोगों का इलाज जारी है। इससे पहले भी जम्मू में ऐसे हादसे हो चुके हैं। पुंछ जिले में एक दिन पहले एक वाहन खाई में गिर गया था। जिसके कारण मां-बेटे की मौत हो गई थी। सुरनकोट से श्रीनगर जा रही एक कार भी दुर्घटना का शिकार हो गई थी। जिसमें 9 लोग शामिल थे। 9 जुलाई को किश्तवाड़ में एक कार काई में गिर गई थी। जिसके कारण 3 लोग मारे गए थे। 3 लोगों को गंभीर होने के चलते अस्पताल ले जाया गया था। 30 जून को भी राजौरी में एक हादसा हुआ था। जिसमें बाप-बेटे की मौत हो गई थी। वहीं, शख्स की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सभी लोग क्रैग मोहरा गांव के रहने वाले थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved