मुंबई (Mumbai)। टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा (T20 World Cup winning captain Rohit Sharma) शुक्रवार को विंबलडन (Wimbledon) में मैच देखते हुए नजर आए। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज का मुकाबला डेनिल मेदवेदेव से और नोवाक जोकोविच (Daniil Medvedev and Novak Djokovic) का मुकाबला लोरेंजो मुसेत्ती से होगा। इससे पहले भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी विंबलडन का लुफ्त उठाने पहुंचे थे। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय ब्रेक पर हैं और लंदन में अपनी छुट्टियों के दौरान वह विंबलडन देखने पहुंचे। पिछले महीने उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 17 वर्षों में पहली बार टी-20 विश्व कप खिताब जीतने में कामयाब हुई।
Welcome to #Wimbledon, Rohit Sharma 👋🏏 pic.twitter.com/9JtzTMvXzp
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2024
इससे पहले चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का शनिवार को दोपहर में पहुंचने पर विम्बलडन सेंटर कोर्ट पर दर्शकों ने खड़े होकर अभिवादन किया। सेंटर कोर्ट पर प्रस्तोता ने भी तेंदुलकर का स्वागत करते हुए कहा, ”हमारे बीच भारत के महान क्रिकेटर, विश्व कप विजेता और क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लीजेंड हैं। सचिन तेंदुलकर का स्वागत कीजिए।” तेंदुलकर पिछले काफी साल से नियमित तौर पर विम्बलडन देखने जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved