• img-fluid

    गुजरात में फर्जी डॉक्टर चला रहा था दो हॉस्पिटल, मरीजों की जान से होता रहा खिलवाड़, अब हुई कार्रवाई

  • July 13, 2024

    अहमदाबाद (Ahmedabad) । गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में फर्जी डॉक्टर (Fake doctor) के द्वारा हॉस्पिटल (Hospital) चलाए जाने का मामला सामने आया है. यहां मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने फर्जी डॉक्टर का दूसरा हॉस्पिटल सील कर दिया है. यह कार्रवाई सानंद के मोरैया में की गई है. यहां मोरैया जनरल हॉस्पिटल (Moraiya General Hospital) के नाम से फर्जी डॉक्टर अस्पताल चला रहा था. ये अस्पताल फर्जी डॉक्टर मेहूल चावडा चला रहा था.

    अहमदाबाद के CDHO डॉ. शैलेश परमार ने दो दिन पहले बावला तालुका के केराला गांव में फर्जी डॉक्टर मेहूल चावडा के अनन्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को सील किया था. इसके बाद CDHO डॉ. शैलेश परमार को सानंद स्थित मोरैया जनरल हॉस्पिटल के नाम से एक एडवर्टिजमेंट कॉपी मिली थी.

    मोरैया जनरल हॉस्पिटल से संपर्क के लिए जो मोबाइल नंबर लिखा था, वही अनन्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की फाइल और विजिटिंग कार्ड पर लिखा था. इसके बाद मोरैया जनरल हॉस्पिटल की हकीकत सामने आ गई. तुरंत मामले की जांच की गई.


    CDHO डॉक्टर शैलेश परमार ने बताया कि बावला तालुका के केराला गांव में अनन्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल और सानंद में मोरैया जनरल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. दोनों हॉस्पिटल फर्जी डॉक्टर मेहूल चावडा के द्वारा ही चलाए जा रहे थे. डॉक्टर न होने के बावजूद मरीजों के इलाज के नाम पर मेहूल चावडा मरीजों की जान से खेलता रहा.

    CDHO डॉक्टर शैलेश परमार ने कहा कि जब हम सानंद स्थित मोरैया जनरल हॉस्पिटल पहुंचे, तब पहले से ही हॉस्पिटल में से सारे इंस्ट्रुमेंट्स निकाल लिए गए थे. सारा बायोवेस्ट बाहर रखा था. हो सकता है कि अनन्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को सील करने के बाद मेहूल चावडा सतर्क हुआ और पहले से ही मोरैया जनरल हॉस्पिटल को बंद करके सारा सामान निकाल लिया गया.

    सानंद में सील किए गए मोरैया जनरल हॉस्पिटल का एक एडवर्टिजमेंट बोर्ड सामने आया है, जिस पर लिखा है कि आईसीयू के साथ इलाज, ऑपरेशन, इमरजेंसी सर्विस उपलब्ध. ऐसे में फर्जी मेहूल चावडा क्या ही इलाज करता होगा, यह बड़ा सवाल है.

    फर्जी डॉक्टर मेहूल चावडा फरार है. CDHO डॉक्टर शैलेश परमार ने कहा कि मेहूल चावडा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस को जानकारी दी गई है. मोरैया जनरल हॉस्पिटल किसके नाम से रजिस्टर्ड है, इसकी जांच की जा रही है. अनन्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन मनीषा अल्मेरिया नाम की डॉक्टर के नाम से था. डॉक्टर मनीषा अल्मेरिया का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के लिए मेडिकल काउंसिल को पत्र लिखा जा रहा है.

    Share:

    महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में महायुति गठबंधन की जीत से गदगद हुए CM एकनाथ शिंदे, बोले- चमत्कार हुआ है

    Sat Jul 13 , 2024
    मुंबई (Mumbai) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्ताधारी महायुति गठबंधन (Mahayuti Alliance) ने शुक्रवार को राज्य विधान परिषद (State Legislative Council) की 11 में से नौ सीट पर जीत दर्ज की है। इस जीत से महाराष्ट्र (Maharashtra) की सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) गदगद नजर आए। उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved