• img-fluid

    MP: बांग्लादेश बॉर्डर पर मिलीं BSF की लापता दोनों महिला कांस्टेबल, खुफिया एजेंसियां कर रही पूछताछ

  • July 12, 2024

    ग्वालियर: टेकनपुर बीएसएफ की लापता दोनों महिला कांस्टेबल (Both women constables of Tekanpur BSF missing) मिल गई हैं. शाहना खातून और आकांक्षा निखार (Shahna Khatoon and Akanksha Nikhar) को मुर्शिदाबाद बॉर्डर (Murshidabad Border) से पकड़ा गया है. बीएसएफ की दोनों महिला कांस्टेबल करीब एक महीने पहले लापता हुई थीं. स्थानीय पुलिस और बीएसएफ की टीम उनकी तलाश कर रही थी. फिलहाल बीएसएफ ने दोनों की बरामदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट ग्वालियर के बिलौआ थाने में दर्ज थी.

    दोनों बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ की हिरासत में हैं और अफसरों द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों मुर्शिदाबाद में बीएसएफ कैंप (BSF Camp in Murshidabad) में हैं. अब तक की पूछताछ में उन्होंने बताया है कि वे अपनी मर्जी से अकादमी छोड़कर गए थे. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.


    बता दें कि बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में तैनात दो महिला कांस्टेबल की पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश सीमा (West Bengal–Bangladesh border) पर तलाश की जा रही थी. इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया था. एसआईटी और इंटेलिजेंस दोनों की तलाश कर रही थी. इसके साथ ही लापता महिला कांस्टेबल की मां की शिकायत पर बिलौआ थाने ने अपहरण का मामला भी दर्ज किया था.

    गौरतलब है कि ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी से दो महिला आरक्षकों के लापता होने का मामला सामने आया था. दोनों दोस्त हैं, जो कि 27 मई से अकादमी के हॉस्टल से गायब हैं. लापता आरक्षक आकांक्षा निखार जबलपुर की रहने वाली है, तो दूसरी शहाना खातून पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की निवासी है. ग्वालियर के बिलौआ थाना पुलिस को बीएसएफ की ओर से सूचना मिलने के बाद जब पड़ताल की गई तो दोनों ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर साथ साथ ट्रेन में बैठते दिखीं थीं. पहले वे दिल्ली पहुंची वहां एटीएम से पैसे निकाले और फिर मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हुईं. वहां से कोलकाता जाकर फिर मुर्शिदाबाद पहुंची.

    Share:

    MP के कर्मचारियों की 36 साल से चली आ रही मांग अब होगी पूरी, 5 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

    Fri Jul 12 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों (Employees of Madhya Pradesh) के लिए बड़ी खबर है. वो 36 साल से जो मांग कर रहे थे, उसे अब सरकार पूरा करने जा रही है. इस फैसले से 5 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा, जिसमें सालाना 12,000 से 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. यह मामला राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved