इंदौर। अभी युग पुरुष धाम आश्रम में ब्रिवियो कालरा फैलने के कारण जहां आधा दर्जन बच्चों की मौत हुई, वहीं कई अन्य बीमार भीपड़ गई। इसके बाद अन्य संस्थाओं की जांच करवाई, उसी कड़ी में नगर निगम ने भी अपने बोरिंगों के पानी के नमूने लिए। अभी 125 नमूनों की रिपोर्ट में हालांकि कालरा तो नहीं मिला, मगर अन्य वैक्टेरिया पाए गए हैं। निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर बोरिंगों के पानी की जांच अलग-अलग झोनों में करवाई गई। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के मुताबिक 170 नमूने लिए गए थे, जिनमें से 125 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें कुछ नमूनों में बैक्टेरिया पाए गए हैं, जिसकेे चलते उन क्षेत्रों के बोरिंगों को अभी बंद भी करवाया गया है।
हालांकि किसी भी नमूने में ब्रेवियो कालरा नहीं पाया गया है। पिछले दिनों युग पुरुष धाम आश्रम में कई बच्चे बीमार हो गए थे और आधा दर्जन की मौत हुई, जिसके चलते जहां शहरभर में हंगामा मचा, वहीं कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर अन्य आश्रमों और संस्थाओं की जांच की गई। पानी और खाद्य सामग्री के नमूने भी लिए गए। कई क्षेत्रों के रहवासियों द्वारा लगातार यह भी शिकायतें की जाती है कि उन्हें गंदा, बदबूदार पानी मिलता है। वहीं निगम के बोरिंगों का भी पानी दूषित रहता है और अभी गर्मियों में टैंकरों के जरिए बांटे जाने वाले पानी की भी यही स्थिति रहती है। अभी नगर निगम ने विद्या पैलेस, पल्हर नगर, गांधी नगर, सुविधा नगर, लोकमान्य नगर, नेहरू नगर, सोलंकी नगर, हरसिद्धी नगर, बाणगंगा मैन रोड, भागीरथपुरा, गौरी नगर सहित अन्य क्षेत्रों के बोरिंगों से ये नमूने एकत्रित किए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved