• img-fluid

    साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज को बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं गौतम गंभीर

  • July 12, 2024

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को नया मुख्य कोच मिल गया है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल के साथ ही खत्म हो गया था. अब गौतम गंभीर टीम की कोचिंग संभालेंगे. लेकिन अब भी सवाल है कि असिस्टेंट कोच कौन होगा, गेंदबाजी कोच कौन होगा और फील्डिंग कोच कौन होगा. गौतम गंभीर ने कहा है कि वह मोर्नी मोर्केल को टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं.

    रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से गेंदबाजी कोच के पद के लिए मोर्कल के नाम पर विचार करने का अनुरोध किया है. मोर्केल ने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं. हालांकि, इसकी उम्मीद काफी कम है कि बीसीसीआई मोर्केल को टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनाए. क्योंकि बीसीसीआई यह पहले ही कह चुका है कि वह किसी विदेशी खिलाड़ी को टीम में नहीं लाएगा.


    बता दें कि गंभीर और मोर्कल दोनों के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स में अच्छे संबंध रहे हैं. जहां, गंभीर ने दो साल तक मेंटर के रूप में काम किया. गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने और हेड कोच एंडी फ्लावर के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में चले जाने के बाद मोर्कल नए हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ फ्रैंचाइजी के गेंदबाजी कोच के रूप में बने रहे.

    टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच जहीर खान या फिर विनय कुमार हो सकते हैं. विनय कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने अपनी घरेलू टीम कर्नाटक को 2013 और 2014 में रणजी ट्रॉफी में जीत दिलाई है. बॉलिंग कोच के लिए जहीर खान भी चुने जा सकते हैं. उनका नाम भी इसमें काफी आगे चल रहा है. हालांकि, अभी बीसीसीआई ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

    Share:

    लद्दाख में सैन्य उपकरणों की मरम्मत करते समय दुर्घटना में सेना के दो जवान बलिदान

    Fri Jul 12 , 2024
    नई दिल्‍ली  (New Delhi)। लद्दाख में गुरुवार को सैन्य उपकरणों की मरम्मत करते समय विस्फोट (Explosion while repairing equipment) होने से घायल दो जवानों की मौत की खबर है। सेना के मुताबिक, विस्फोट में सीएफन शंकर राव गोट्टापु और हवलदार शाहनवाज अहमद भट को भी गंभीर चोटें आईं। उन्हें आगे के इलाज के लिए लेह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved