मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena, Madhya Pradesh) जिले में एक बार फिर जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. मुरैना के अंबाह इलाके के गीलापुरा गांव (Geelapura Village) में सरकारी जमीन जोतने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर गोलियां चलीं. जिसमें तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. गांव में यह सनसनीखेज गोलीबारी उस वक्त हुई जब एक पक्ष के लोग सरकारी खेत जोतने पहुंचे तो दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया और दोनों तरफ से बंदूकें निकल आईं.
दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर रही है. बता दें कि सरकारी जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद के दौरान गोलियां चल गईं. जिसमें एक पक्ष के चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष के श्याम बाबू के पैर में गोली लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस गोलीबारी के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved