लखनऊ: रेलवे पेपर लीक मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के विधायक बेदी राम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में निर्दोष हैं, उन्हें गलत फंसाया गया है. बेदी राम ने कहा, STF की चार्जशीट में जो मेरा नाम था, वह किसी ने साजिश के तहत मेरा नाम उसमें डलवाया. मैं दोषी नहीं हूं. मैं राजनीतिक आदमी हूं. मैं दलित हूं. कमजोर हूं, इसलिए मुझे फंसाया जा रहा है.
सुभासपा के मौजूदा विधायक बेदीराम के खिलाफ गैंगस्टर कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है. 2006 में रेलवे भर्ती का पर्चा लीक करने के मामले में यूपी एसटीएफ ने बेदीराम और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था. 26 जुलाई को लखनऊ में गैंगस्टर कोर्ट में आरोप तय होगा. बेदीराम गाजीपुर के जखनिया और विपुल दुबे भदोही के ज्ञानपुर सीट से विधायक हैं. बेदी राम और विपुल दुबे गैंग के खिलाफ पेपर के लीक के 9 केस दर्ज हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved