इंदौर। स्कूली शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए व्यावसायिक कक्षाओं का संचालन शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास द्वारा सभी प्राचार्यों को व्यावसायिक ट्रेड में किसी भी स्थिति में अनिवार्य रूप से 40 विद्यार्थियों का नामांकन करने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं, सभी प्राचार्यों को यह भी चेतावनी दी गई कि अगर किसी ट्रेड में शून्य नामांकन हुआ या 40 से कम नामांकन हुए तो प्राचार्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के लिए व्यावसायिक कक्षाएं संचालित करने के लिए पृथक से शिक्षक की भी व्यवस्था की जा रही है। वहीं इसके अध्ययन को लेकर नियमितता बनी रहे, इसके लिए प्रतिदिन विधार्थियों की उपस्थिति की जानकारी विमर्श पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
9वीं में संस्कृत और 11वीं में हिंदी की जगह व्यावसायिक ट्रेड
विभाग की योजना है कि जो छात्र व्यावसायिक ट्रेड में शिक्षा लेना चाहता है वो कक्षा 9वीं में संस्कृत की जगह कोई भी ट्रेड ले सकता है। वहीं कक्षा 11वीं में हिंदी के स्थान पर व्यावसायिक ट्रेड ले सकता है। बहरहाल, शासन ने आदेश तो कर दिए हैं, लेकिन व्यावहारिक तौर पर यह योजना कितनी सफल हो पाएगी यह तो अंतिम तिथि तक नामांकन लेने वाले छात्रों की संख्या से पता चल सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved