img-fluid

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान!

July 11, 2024


नई दिल्ली। फरवरी-मार्च में पाकिस्तान (Pakistan) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy)  2025 की मेजबानी करनी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी (PCB) ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है और टीम इंडिया के मैच लाहौर में आयोजित कराने का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को सौंप दिया है। हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम (Indian team0 के पाकिस्तान जाने पर कोई आधिकारिक बयान किसी ओर से सामने नहीं आया है, लेकिन अब एक रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं के बराबर हैं। यहां तक बीसीसीआई आईसीसी से एक मांग भी करने जा रही है।


एक जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है। बीसीसीआई आईसीसी से दुबई या श्रीलंका में मैच आयोजित करने के लिए कहेगा। इससे स्पष्ट हो गया है कि एशिया कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान को आयोजित करनी पड़ सकती है। यहां तक कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उसमें भी इस बात की पुष्टि नहीं की थी कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी।

Share:

सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से करें चेक

Thu Jul 11 , 2024
नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) इंटरमीडिएट (Inter) और फाइनल (Final) परिणाम जारी कर दिया है। इस साल 18.42 प्रतिशत छात्रों ने सीए इंटर मई 2024 परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि सीए फाइनल छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 19.88% है। CA Inter- Final Results 2024 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved