• img-fluid

    हरियाणा के भिवानी में माइनिंग ठेकेदारों के ठिकानों पर ED की रेड

  • July 11, 2024

    भिवानी (Bhiwani)। हरियाणा (Haryana) के भिवानी जिले (Bhiwani district) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED Raid) ने एक बार फिर से माइनिंग ठेकेदारों (Mining contractors) पर छापेमारी की है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) से पहले माइनिंग (Mining) ठेकेदार वेदपाल तंवर और उसके साथियों पर छापेमारी की थी. अब बुधवार सुबह छह बजे से ईडी की टीमों ने भिवानी और तोशाम में माईनिंग ठेकेदारों के संस्थानों पर छापेमारी की।


    ईडी की टीम ने माइनिंग ठेकेदार और कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के भिवानी में सेक्टर-13 स्थित निवास पर रेड की. ईडी की आठ सदस्यीय टीम अल सुबह छापेमारी के लिए यहां पहुंची थी. टीम में ईडी के 5 अधिकारी और 3 सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. इनमें दो महिला सीआरपीएफ कर्मचारी थी।

    गौरतलब है कि मास्टर सतबीर रतेरा तोशाम के खानक व डाडम क्षेत्र में अपनी धर्मपत्नी के नाम से माईनिंग ठेकेदारी का कार्य करते हैं. पिछले काफी समय से बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट भी मांग रहे हैं. माइनिंग क्षेत्र से जुड़े विनोद हसानिया के तोशाम के गुलशन नगर निवास पर ईडी की एक टीम ने छापेमारी की. उनका माइनिंग क्षेत्र में पैट्रोल पंप है तथा क्रेशर के कार्य में हिस्सेदारी बताई जा रही है. कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा बवानीखेड़ा हलके से कांग्रेस की टिकट के दावेदार हैं. पिछले साल हुई रेड के बाद ईडी ने सतबीर रतेरा की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया था।

    पिछले साल भी रेड हुई थी
    सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, माइनिंग क्षेत्र में चलने वाले डंपर और गाड़ियों में तेल भरने का कार्य उनके पैट्रोल पंप के माध्यम से होता है. बता दें कि पिछले साल रेड के बाद ईडी खनन के बड़े ठेकेदार वेदपाठ तंवर को गिरफ़्तार कर चुकी है. अब अन्य लोगों पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. इसके अलावा, हरियाणा के अन्य स्थानों पर ईडी ने रेड डाली थी. करनाल में पूर्व ईटीओ के घर पर ईडी ने डेरा डाला था और जांच की थी।

    Share:

    झांसीः कारपेंटर ने लव मैरिज के बाद मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी मिलते पति को छोड़ गई

    Thu Jul 11 , 2024
    झांसी (Jhansi)। बहुचर्चित पीसीएस ज्योति मौर्या (famous PCS Jyoti Maurya) मामला अभी तक लोग पूरी तरह से भुला भी नहीं पाए थे कि ठीक वैसा ही मामला झांसी (Jhansi) में भी सामने आया है. यहां एक युवक अपनी पत्नी के लिए दर-दर भटक रहा है. पति की मानें तो उसने लव मैरिज (love marriage .) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved