भोपाल: जनसम्पर्क विभाग की असिस्टेंट पूजा थापक (Public Relations Department Assistant Pooja Thapak) ने आत्महत्या कर ली. बता दें पूजा पंचायत ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ (PRO of Panchayat Rural Minister Prahlad Patel) थीं. पुलिस की शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या की है. पूजा थापक ने घर के अंदर फांसी लगा ली. उस समय पति, सास और बच्चा भी घर पर मौजूद थे. पूजा को फांसी पर झूलता देख परिवार ने फंदे से उतारा और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई. पूजा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में PRO थीं.
एमपी सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ पूजा ने बीती रात 12 बजे फांसी लगा ली. दावा किया जा रहा है कि पूजा थापक का उनके पति से विवाद हुआ था. पूजा के पति सहायक संचालक स्तर के अधिकारी हैं. बताया जा रहा है आत्महत्या से कुछ घंटों पहले मंगलवार को रात करीब नौ बजे पूजा थापक ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विभाग से संबंधित खबर भेजी थी. कुछ देर बाद ये खबर आ गई. भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार पूजा थापक साकेत नगर इलाके में परिवार के साथ रहती थीं.
पूजा थापक एमपी जनसंपर्क विभाग की सहायत संचालक थीं. इस समय वो मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थीं. बताया जा रहा है कि उनका मंगलवार को पति से विवाद हुआ था, जिसके बाद मंगलवार-बुधवार की रात उन्होंने फांसी लगा ली. साल 2022 में दोनों की शादी हुई थी. उनका एक बेटा भी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved