img-fluid

इंदौर जिले की 322 टीमें लेंगी क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा

July 10, 2024

  • पिछले साल के मुकाबले बढ़ीं 24 टीमें

इंदौर। प्रदेशभर के तमाम जिलों में हर साल जुलाई के आखिरी सप्ताह में आयोजित होने वाली मप्र पर्यटन बोर्ड की क्विज प्रतियोगिता में इंदौर जिले से 322 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 8 जुलाई को खत्म हुए रजिस्ट्रेशन के बाद पिछले साल की तुलना में इस साल 24 टीमें बढ़ी हैं। प्रदेशभर में रजिस्ट्रेशन के मामले में इंदौर आगे रहा है।

मप्र पर्यटन बोर्ड की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक जिले में स्कूल शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् और मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के सहयोग से किया जाता है। इस साल यह प्रतियोगिता 27 जुलाई को दो चरण में श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकंडरी स्कूल राजमोहल्ला में होगी। ये पूरे इंदौर जिले का एकमात्र ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें 300 से अधिक सीबीएसई और स्टेट बोर्ड के स्कूलों की सीधे सहभागिता रहती है। इसमें सुबह 10 से 12 बजे तक वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा होगी, जिसमें टीम एक साथ मिलकर इसे हल करेगी। इसके बाद चयनित टॉप 6 टीमों के बीच मल्टीमीडिया क्विज होगा, जिसकी विजेता टीम राज्यस्तरीय क्विज प्रतियोगिता में पहुंचेगी। राज्यस्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 26 सितंबर को होगा। विजेता टीमों को मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों के टूर पैकेज के साथ अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।


पर्यटन और प्रदेश के लिए आयोजन
मप्र पर्यटन बोर्ड प्रदेश के समृद्धिशाली इतिहास, परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरुषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं सहित अन्य से अवगत कराने और जागरूक करने के उद्देश्य से इसका आयोजन 2016 से किया जा रहा है। इंदौर के बाद सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन छिंदवाड़ा जिले में हुए हैं। यहां 319 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं सबसे कम 56 रजिस्ट्रेशन शहडोल जिले में हुए हैं।

Share:

मध्य प्रदेश के इस शहर में रहना पसंद कर रहे लोग, जानें क्यों बढ़ते हैं प्रॉपर्टी के दाम?

Wed Jul 10 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश के लोग भोपाल से ज्यादा इंदौर में रहना पसंद करते हैं. यह बात उन रियलिटी प्रोजेक्ट के आंकड़ों से निकलकर आई है, जो दोनों शहरों में तैयार हो चुके हैं. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मुख्य राजधानी से तीन गुना ज्यादा रियलिटी प्रोजेक्ट के रजिस्ट्रेशन हुए. इस बात ने ये साबित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved