मंदसौर (Mandsaur) । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर में पुलिस ने सेक्सटार्शन गैंग (Sextortion gangs) का खुलासा किया है, जिसकी महिलाएं वॉट्सएप पर वीडियो कॉल (Video call) कर लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील बातें करती थीं, फिर अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल (Blackmail) कर रुपए एंठती थीं। पुलिस ने इस मामले में गैंग की दो महिलाओं के अलावा एक नाबालिग आरोपी पकड़ा है। साथ ही दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को आरोपी महिलाओं के मोबाइल से 40 से ज्यादा अश्लील वीडियो क्लिप्स मिली हैं, साथ ही बताया जा रहा है कि यह गैंग अबतक 30 लाख रुपए से ज्यादा की वसूली कर चुकी थी।
मामले का खुलासा तब हुआ जब गैंग ने दो युवकों बंधक बनाते हुए उनके परिवार से सेक्सटार्शन के रुपयों की मांग की। हालांकि उनके परिजनों ने बदमाशों के दबाव में ना आते हुए पुलिस के पास जाकर इस बात की शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस तुरन्त एक्शन लेते हुए गैंग के ठिकाने तक जा पहुंची। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के मेनपुरिया गांव स्थित एक मकान में दबिश दी और सेक्सटार्शन गैंग में शामिल दो महिलाओं व एक नाबालिग को मौके से गिरफ्तार कर थाने ले आई।
मंदसौर की नई आबादी थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने कबूल किया कि वे मोबाइल पर अनजान कॉल करती थीं और फिर लोगों से प्यार भरी बातें करते हुए वॉट्सएप पर अश्लील चैटिंग व वीडियो कॉल के जरिए उन्हें फंसाती थीं। इसके बाद ब्लैकमेलिंक के जरिए उनके परिजनों से रुपयों की डिमांड करते थे।
आरोपी महिलाओं के मोबाइल से 2-2 मिनट की 40 से ज्यादा अश्लील वीडियो क्लिप भी बरामद हुई है। साथ ही पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के मकान से लाखों रुपए की नगदी भी जब्त हुई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो यह गैंग पिछले दो सालों से एक्टिव थी लेकिन बार-बार लोकेशन बदलने के कारण पुलिस की पहुंच से दूर रही।
पुलिस के मुताबिक सेक्सटार्शन के माध्यम से यह गैंग अलग-अलग लोगों से अब तक 30 लाख रुपए से ज्यादा की वसूली कर चुकी है। साथ ही पुलिस आरोपियों के पुराने मामलों को खंगालने के साथ ही जब्त उपकरणों की जांच भी कर रही है। पुलिस का कहना है कि गैंग से प्रताड़ित अन्य फरियादियों की संख्या बढ़ सकती है साथ ही उन तक भी पहुंचने की कोशिश की जा रही है ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
पुलिस ने बताया कि इस गैंग के मुख्य किरदार दो महिलाएं और तीन पुरुष थे। महिलाएं अनजान नम्बरों पर वॉट्सएप कॉल करके लोगों को निशाना बनाती थीं, उसके बाद उन्हें बातों में फंसाकर मिलने के लिए बुलाती थीं। जब वे मिलने आते तो उन्हें दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करते हुए पैसे एंठे जाते थे।
इसी तरह से आरोपियों ने जावरा के एक शख्स को अपने जाल में फंसाया और उसे मिलने के लिए बुलाया। पैसों की डिमांड करते हुए उन्होंने उस युवक को बंधक बना लिया, इसके बाद उसने अपने साथी को बचाने के लिए बुलाया। तो आरोपियों ने उसे भी बंधक बना लिया। पुलिस टीम इमेज टूटती हुई पहुंची तो मौके पर दो महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया है।
इस केस की जानकारी देते हुए मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि रतलाम जिले के जावरा और दलौदा के निवासी की किडनैपिंग की सूचना मिली थी। उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए मांगे जा रहे थे। सूचना मिलने का बाद पुलिस ने अपना काम शुरू किया और तकनीक की मदद से आरोपियों तक जा पहुंची। इस दौरान जिन दो युवकों का अपहरण कर बंधक बनाया था उन्हें छुड़ाया गया और दो महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया गया। दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved