राजगढ़. मध्य प्रदेश (MP) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग (Building under construction) गिर (collapsed) जाने से उसके मलबे में पांच मजदूर (5 workers) दब गए. मंगलवार शाम को हुई इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया गया है. उन्हें ब्यावरा के सिविल अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि राजगढ़ रोड़ बायपास पर शिवधाम कॉलोनी में जब बिल्डिंग की तीसरे माले की छत भराई का काम चल रहा था इस बीच मकान पर वजन अधिक हो जाने से आए लोड से एकाएक तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई, जिसके मलबे की चपेट में आने से कई मजदूर दब गए. बचाव दल ने चार मजदूरों को रेस्क्यू करते हुए बाहर निकाल लिया. जबकि एक मजदूर मकान के पिलर और बीम के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटनास्थल पर पहुंचे डीएम-एसपी
इस हादसे में जिस मजदूर की मौत हुई, उसका नाम तूफान सिंह यादव है. घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी आदित्य मिश्रा, एसडीओपी नेहा गौर, एसडीएम ब्यावरा गीताजंलि शर्मा, थाना प्रभारी सिटी वीरेंद धाकड़, देहात थाना प्रभारी गोविंद मीना, नगर पालिका सीएमओ रईस खान समेत पुलिस टीम और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को निकालने में जुटी रही.
सूत्रों के अनुसार, मकान की छत का भराव करते समय कुल 19 मजदूर कार्य कर रहे थे. जब कार्य पूरा हो गया तो अधिकतर मजदूर कार्य पूरा होने के बाद वहां से उतरकर दूसरी जगह चले गए थे. जो मजदूर इस हादसे में दबे थे, वो सामान इकट्ठा कर रहे थे.
मृतक के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक मदद: CM
वहीं इस घटना में सीएम मोहन यादव ने भी दुख जताया है. उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले एक मजदूर के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही घायलों को इलाज के समुचित प्रबंध करने का आदेश दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved