इंदौर: इंदौर (Indore) में सोमवार को अतिक्रमण (Encroachment) हाटने की कार्रवाई के दौरान नगर निगम (Nagar Nigam) के कर्मचारियों (Employees) और फल व्यापारियों (Fruit Merchants) के बीच जमकर मारपीट हुई. फल व्यापारियों ने जहां निगम कर्मचारियों को जमकर मारा. दूसरी ओर निगम कर्मचारियों ने भी फल व्यापारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस मामले में पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले ठेला व्यवसायियों पर एफआईआर दर्ज की है. ठेला व्यवसायियों पर यह एफआईआर इंदौर नगर निगम की ओर से दर्ज कराई गई है.
मामले की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. सड़क किनारे लगने वाले ठेले और गुमटी की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि इसलिए ट्रैफिक जाम करने वालों के खिलाफ अनाउंसमेंट करने के साथ लगातार कार्रवाई भी की जा रही थी.
इसी क्रम में निगम रिमूवल विभाग के जरिये मोती तबेला, हरसिद्धि रोड किनारे खड़े ठेले वालों को भी बीते दिनों से सड़क से ठेला हटाने के लिए समझाइश दी जा रही थी, लेकिन चेतावनी के बाद भी ठेले नहीं हटाए गए. इसके बाद नगर निगम की रिमूवल विभाग ने ठेले वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी. उपायुक्त ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान दौरान इमरान, सलमान, हसन शेख, जब्बार, राजू चाचा और सौरभ के जरिये निगम रिमूवल की टीम के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई और शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए रोड जाम किया गया.
लता अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान नगर निगम की टीम में विनीत कुमार, राजेंद्र यादव, मोहित शर्मा, मुकेश खरे, मनोज बेडवाल, योगेश नायक अश्विन उर्फ बबलू कल्याणे, शुभम गुर्दे, कमल कहार और सनी दिनेश पांडे शामिल थे. जिनके साथ आरोपियों ने मारपीट की. उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम की जानकारी सीनियर अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद, उनके निर्देशानुसार हरसिद्धि रोड पर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले ठेला वालों के विरुद्ध रावजी बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved