• img-fluid

    भाजपाइयों ने अवैध बस स्टैंड हटाने के लिए किया प्रदर्शन

  • July 09, 2024


    अवैध अड्डे से निकली बस ने ली थी जान

    इंदौर। तीन ईमली चौराहे (Teen Imli Chauraha) के पास सर्विस रोड पर कब्जा करके बनाए गए अवैध बस स्टैंड (illegal bus stand) से निकली बस ने एक भाजपा कार्यकर्ता (BJP worker) के पिता की जान ले ली। इसको लेकर भाजपाइयों ने वहां प्रदर्शन कर डाला और अवैध बस स्टैंड को वहां से हटाने की मांग की। वहीं यातायात पुलिस (Traffic police) के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और भाजपाइयों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया।



    भाजपा के बूथ के कार्यकर्ता खेमराज के पिता रामप्रसाद मौर्य अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे तभी यहां से तेज गति से निकली बस की चपेट में वे आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पार्षद मनीष शर्मा को दी तो वे राजू बोरासी, ललित यादव, योगेश परदेशी, शुभम जायसवाल, सचिन बोरासी और जगदीश शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि यहां लंबे समय से अवैध बस स्टैंड संचालित हो रहा है। हालात यह है कि पूरी सर्विस रोड पर अवैध बस संचालकों ने कब्जा कर लिया है और सडक़ों पर ही बसें खड़ी कर देते हैं। ये बसें दूसरे राज्यों में चलती हैं और अधिकांश रात में ही संचालित होती हैं तो दिनभी यहां बसों का जमावड़ा होता है। यही नहीं कई बस संचालकों ने यहां अवैध पार्सल ऑफिस भी बना रखे हंै। घटना की जानकारी लगते ही एसीपी मुवेल, निगम के झोनल अधिकारी वैभव देवलासे भी पहुंच गए। लोगों ने उनके सामने भी आक्रोश निकाला। लोगों की मांग थी कि इस बस स्टैंड को यहां से हटाया जाएं, क्योंकि यहां आने-जाने वाली बसों से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। यही नहीं अवैध रूप से संचालित हो रहे इस बस स्टैंड पर बसों पर जो सामान लोड किया जाता है, उसमें संदिग्ध सामान भी रहता है, जिसकी कभी जांच नहीं की जाती।

    Share:

    ईको एडवेंचर पार्क में 5 किलोमीटर लम्बा साइकिल ट्रैक बनेगा

    Tue Jul 9 , 2024
    साहसिक और मनोरंजक गेम्स स्पॉट के बाद अब इंदौर। वन विभाग (Forest department) के अधीन उमरीखेड़ा (Umrikheda) के जंगलों में लगभग 189 हेक्टेयर में फैले एडवेंचर ईको पार्क (Eco Adventure Park) में साहसिक गेम्स यानी खेलों और मनोरंजक एक्टिविटी (Recreational Activities) से सम्बन्धित विकास कार्यों के लिए ईको टूरिज्म(Eco Tourism)  विभाग लाखों रुपए दे रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved