img-fluid

टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन चैम्पियंस ट्रॉफी, फंसा ये पेंच

July 09, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी (Captaincy) में भारतीय टीम (Indian team) ने पिछले ही महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खिताब जीतकर इतिहास रचा है. अब टीम इंडिया (Team India) का अगला मिशन चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) है. मगर इस टूर्नामेंट को लेकर एक पेंच फंसता दिखाई दे रहा है।

यह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में होनी है. जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jai Shah) पहले ही कह चुके हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. मगर इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी तैयारियों में पूरी तन्मयता के साथ जुटा हुआ है।


चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल मंजूरी से पहले वायरल
पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी तैयार कर लिया है. साथ ही इस शेड्यूल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और इसके सदस्य देशों को मंजूरी के लिए भेजा है। सब जगह से हरी झंडी मिलने के बाद इसे जारी किया जाएगा. मगर उससे पहले ही यह शेड्यूल वायरल हो गया है।

ब्रिटेन के एक अखबार दी टेलीग्राफ ने इसे छाप दिया है. इसके मुताबिक, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कराची में 19 फरवरी को होगा। ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। साथ ही शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।

टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें होंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में रखा गया है. भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को एक साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. जबकि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को ग्रुप-बी में रखा गया है. चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल समेत सभी मैच 19 दिन में होंगे।

वायरल शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले लाहौर में ही खेलेगी. टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश और दूसरा मैच 23 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. जबकि भारतीय टीम को अपना तीसरा और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ 1 मार्च को खेलना है।

भारत के लिए सेमीफाइनल भी शिफ्ट किया जाएगा
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले 5 और 6 मार्च को खेले जाएंगे. जबकि 19 मार्च को खिताबी टक्कर होनी है. यह सेमीफाइनल मुकाबले कराची और रावलपिंडी में होने हैं. मगर भारतीय टीम टॉप-4 में पहुंचती है, तो वो अपना सेमीफाइनल लाहौर में ही खेलेगी।

भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल शिफ्ट कर दिया जाएगा. हालांकि देखने वाली बात ये भी है कि अभी तक BCCI ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर सहमति नहीं दी है. भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी पिछली बार 2017 में हुई थी, तब पाकिस्तान विजेता बना था. उसने फाइनल में भारत को हराया था।

Share:

पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम स्विटजरलैंड रवाना, नीदरलैंड में करेगी अभ्यास

Tue Jul 9 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team.) पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से पहले स्विटजरलैंड (Switzerland) में मशहूर माइक हार्न्स बेस (famous Mike Horns base) के लिए रवाना हो गई जिसके बाद नीदरलैंड (Netherlands) में एक अभ्यास शिविर में भाग लेगी। स्विटजरलैंड में तीन दिवसीय शिविर खिलाड़ियों को मानसिक रूप से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved