img-fluid

पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम स्विटजरलैंड रवाना, नीदरलैंड में करेगी अभ्यास

July 09, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team.) पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से पहले स्विटजरलैंड (Switzerland) में मशहूर माइक हार्न्स बेस (famous Mike Horns base) के लिए रवाना हो गई जिसके बाद नीदरलैंड (Netherlands) में एक अभ्यास शिविर में भाग लेगी। स्विटजरलैंड में तीन दिवसीय शिविर खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगाया गया है। इसके बाद टीम नीदरलैंड में अभ्यास मैच खेलेगी और फिर पेरिस रवाना होगी। कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Captain Harmanpreet Singh) ने कहा कि ओलंपिक से पहले आगामी अनुभव टीम को मानसिक और शारीरिक रूप से सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रखने के लिए काफी उपयोगी होंगे।


उन्होंने कहा, ”हमने अभी बेंगलुरू में दो सप्ताह का शिविर खत्म किया है। अब स्विटजरलैंड में माइक हॉर्न जा रहे हैं जो साहसिक गतिविधियों का केंद्र है। इसके बाद टीम नीदरलैंड और मलेशिया से अभ्यास मैच खेलेगी।’

न्यूजीलैंड से होगा पहला मैच
भारतीय टीम 20 जुलाई को पेरिस पहुंचेगी। भारत को ओलंपिक में पहला मैच 27 जुलाई को न्यूजीलैंड से खेलना है, जिसके बाद 29 जुलाई को अर्जेंटीना से, 30 जुलाई को आयरलैंड और एक अगस्त को बेल्जियम से मुकाबला है। आखिरी ग्रुप मैच दो अगस्त को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। भारत को नॉकआउट में पहुंचने के लिए शीर्ष चार में रहना होगा।

अपना चौथा ओलंपिक खेलने जा रहे भारतीय हॉकी के महान गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने भाषा से बातचीत में कहा, ”मेरा सफर सपने जैसा रहा है। बोर्ड परीक्षा में ग्रेस अंक लेने के लिये खेलना शुरू किया तो कभी सोचा नहीं था कि भारत की जर्सी पहनूंगा और ओलंपिक खेलूंगा। चौथा ओलंपिक सपना ही लगता है। अब तक धनराज पिल्लै ने ही चार ओलंपिक, चार विश्व कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों में भाग लिया। चार ओलंपिक खेलने वाला मैं पहला गोलकीपर हूं, विश्वास नहीं होता। हमने युवाओं के साथ अपने अनुभव बांटे और उन्हें वह गलतियां नहीं दोहराने के लिए कहा। इसी से हम 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीत सके।”

Share:

वॉर्नर ने जताई चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास

Tue Jul 9 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (Former cricketer David Warner) ने पिछले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज (America and West Indies) में खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup.) के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement from international cricket) ले लिया था। हालांकि वॉर्नर अब अपना मन बदलते हुए नजर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved