• img-fluid

    पंचकूला बस हादसे में 40 बच्चे हुए घायल, ड्राइवर-कंडक्टर को किया सस्पेंड

  • July 09, 2024

    पंचकूला (Panchkula)। हरियाणा (Haryana) में पंचकूला के पिंजौर (Pinjore) के पास पहाड़ी क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी रोडवेज बस (Roadways bus full school children) के पलटने के मामले में ड्राइवर व कंडक्टर को सस्पेंड (Driver and conductor suspended) कर दिया है। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बस के ड्राइवर यशपाल और कंडक्टर संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया है। हादसे में 40 से ज्यादा स्कूल के बच्चे घायल हो गए हैं। घायलों को पिंजौर के अस्पताल और पंचकूला के सेक्टर-6 सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया है। पंचकूला विधायक और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और भाजपा नेता बंतो कटारिया भी अस्पताल पहुंचीं।


    ज्ञानचंद गुप्ता ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों से बातचीत की। ज्ञानचंद गुप्ता का बयान सामने आया है कि ड्राइवर की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता घायल बच्चों और लोगों का उपचार करवाना। बस हादसे की जांच करवाएंगे। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

    एक महिला की हालत गंभीर
    पंचकूला सीएमओ डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर 6 से सिविल हॉस्पिटल में 22 घायल बच्चों को लाया गया है। एक महिला जो कि बस से बाहर थी जिसके ऊपर बस पलटी है, उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। घायल बच्चों को पिंजौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ले जाया गया है।

    100 से ज्यादा लोग सवार थे
    हादसे का कारण ओवर स्पीड और बस में ज्यादा सवारियां होना यानी ओवरलोड बताया गया है। सड़क भी टूटी हुई है। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। इस रूट पर केवल यही एक बस चलती है इसलिए इसमें आईटीआई, सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी भी जाते हैं। आम लोग भी इसी से जाते हैं। 34 यात्रियों की क्षमता वाली इस बस में करीब 100 से ज्यादा लोग सवार थे।

    हादसे की जांच जारी : डीसी
    पंचकूला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने बताया कि बस में काफी मात्रा में सवारियां सवार थीं जिसमें से कई स्कूली बच्चे थे। बस पलटने के क्या कारण हैं उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल, हमारा मुख्य उद्देश्य राहत बचाव है। किसी बच्चे को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

    Share:

    MP : एटीएस की पूछताछ में फैजान का हैरान करने वाला खुलासा, जानिए

    Tue Jul 9 , 2024
    भोपाल. मध्यप्रदेश (MP) के खंडवा (Khandva) से गिरफ्तार (Arrested) इंडियन मुजाहिदीन (indian mujahideen) के फैजान शेख (Faizan Shaikh) से एटीएस (ATS) की पूछताछ में हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं. रिमांड के दौरान उसके मोबाइल से आर्मी एरिया (Army Area) समेत सुरक्षाबलों के अफसरों और उनके परिवार के भी फोटो मिले हैं. इसके साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved