नई दिल्ली(New Delhi) । देश की आर्थिक राजधानी के हाल भारी बारिश(Heavy rain) के चलते बेहाल (distressed)हैं। सोमवार को बारिश की ताजा(fresh of rain) तस्वीरों में नजर आ रहा है कि शहर की सड़कों(City streets) पर जमकर जलभराव(Water logging) हो गया है, जिसके चलते यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। इधर, IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 8 जुलाई के लिए मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में ऑरेज अलर्ट जारी कर दिया है।
मुंबई में रात 1 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक यानी महज 6 घंटों में ही 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इधर, सोमवार को भी शहर को भारी बारिश से राहत के आसार कम हैं। इसके चलते मुंबई (बीएमसी इलाके में) सभी स्कूल और कॉलेजों के प्रथम सत्र की छुट्टी घोषित कर दी गई है। खबर है कि स्थिति की समीक्षा के बाद आगे कोई फैसला लिया जाएगा। कई निचले इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है। साथ ही उपनगरीय रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा है।
कैसा रहेगा मौसम
IMD ने रविवार को जानकारी दी है कि कोंकण, गोवा, मध्य महाकाष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इस दौरान तेज हवाएं और गरज हो सकती है। साथ ही मध्य महाराष्ट्र में 9 से 11 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं। विभाग ने मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 8 जुलाई को बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।
मीडिया ने मध्य रेलवे के हवाले से बताया है कि मुंबई डिविजन के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जलभराव के कारण आज ये ट्रेनें रद्द रहेंगी:
1) 12110 (MMR-CSMT)
2) 11010 (PUNE-CSMT)
3) 12124 (PUNE CSMT DECCAN)
4) 11007 (PUNE-CSMT DECCAN)
5) 12127 (CSMT-PUNE INTERCITY EXP)
बारिश के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेन के समय में बदलाव
महाराष्ट्र में कल्याण और कसारा स्टेशन के मध्य भारी बारिश के चलते जलभराव के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन, कुछ ट्रेन के समय में बदलाव और कुछ ट्रेन के यात्रा मार्ग को छोटा कर दिया गया है। मध्य रेलवे (सीआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि कल्याण और कासरा स्टेशन के बीच व्यवधान के बाद यातायात सीमित गति के साथ बहाल कर दिया गया।
मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि वासिंद-खरदी खंड पर सुबह तीन बजे से सुबह छह बजे के बीच भारी बारिश और बाढ़ के कारण रेल पटरी के तटबंध क्षतिग्रस्त हो गए, एक ‘ओवरहेड उपकरण’ (ओएचई) का खंभा झुक गया और एक पेड़ उखड़ गया, जिससे मध्य रेलवे की सेवाएं बाधित हो गईं। उन्होंने कहा कि कल्याण-कसारा के बीच यातायात सीमित गति के साथ बहाल कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिन ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है उनमें 16345 एलटीटी-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, 12289 सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस और 12145 एलटीटी-पुरी एसएफ एक्सप्रेस शामिल हैं। ट्रेन संख्या 20705 जालना-सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस और मनमाड-सीएसएमटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस की यात्रा को गंतव्य से पहले इगतपुरी में ही समाप्त कर दिया गया।
मध्य रेलवे के मुताबिक, कई ट्रेन का मार्ग परिवर्तन करके कल्याण-लोनावाला-पुणे-मिराज-लोंडा-मडगांव के रास्ते रवाना किया गया। इस खंड पर फंसी कई ट्रेन के यात्रियों के लिए पीने का पानी, बिस्किट और चाय की व्यवस्था की गयी। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा यात्रियों की जानकारी के लिए स्टेशनों पर लगातार घोषणाएं की जा रही हैं। अधिकारी ने कहा कि रेल पटरी को साफ करने और खंड पर यातायात बहाल करने के लिए ‘टॉवर वैगन’ और अन्य मशीनों को काम पर लगाया गया।
उन्होंने कहा कि 12.30 बजे रेल पटरी को सुरक्षित घोषित किया गया और 13.00 बजे खंड पर सीमित गति के साथ सामान्य यातायात फिर से शुरू हो गया। अधिकारियों ने पहले कहा था कि सुबह लगभग 6.30 बजे, अटगांव और थानसिट स्टेशनों के बीच पटरियों पर मिट्टी आ गई और वासिंद स्टेशन के पास एक पेड़ गिरने से ट्रैक अवरुद्ध हो गया, जिससे व्यस्त मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया।
सीआर के एक प्रवक्ता ने सुबह कहा था, ”कसारा और टिटवाला के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।” इस बीच, कलंबोली-पनवेल क्षेत्र में लगभग 110 मिमी बारिश के कारण कलंबोली स्टेशन पर जलभराव हो गया।
अधिकारी ने बताया कि अप और डाउन सेवाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.05 बजे तक निलंबित रहीं। उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर और रायगढ़ सहित अन्य पड़ोसी क्षेत्रों की जीवन रेखा माना जाता है। मध्य रेलवे के उपनगरीय नेटवर्क के जरिये प्रतिदिन 30 लाख से अधिक लोग यात्रा करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved