• img-fluid

    TMC सांसद महुआ मोइत्रा फिर नए मामले में फंसी, दर्ज हुई FIR, लगे ये आरोप

  • July 07, 2024

    नई दिल्ली: बीते साल कैश फॉर क्वैरी कांड के आरोप झेल रहीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) अब फिर से नए मामले में फंस गई हैं. सांसद के खिलाफ FIR दर्ज (FIR lodged against MP) कराई गई है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर यूनिट (cyber unit of cell) ने FIR दर्ज की है. उनके खिलाफ BNS की धारा 79 के तहत FIR दर्ज हुई है. दरअसल, महुआ पर सोशल मीडिया साइट X पर अपने पोस्ट में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. महिला आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी. अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर महुआ मोइत्रा पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

    बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. मोइत्रा ने हाथरस भगदड़ वाली जगह पर रेखा शर्मा के पहुंचने के वीडियो पर टिप्पणी की थी. वीडियो में एक व्यक्ति उनके पीछे चल रहा है और छाता पकड़े हुए है. वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया, जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल उठाया कि रेखा शर्मा अपना छाता क्यों नहीं ले जा सकतीं?


    महुआ मोइत्रा ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वह (रेखा शर्मा) अपने बॉस का पजामा संभालने में बहुत व्यस्त हैं.” इस अभद्र टिप्पणी पर NCW ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसने मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की. आयोग ने एक बयान में कहा कि अभद्र टिप्पणी अपमानजनक है और महिला के सम्मान के अधिकार का उल्लंघन है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ़ सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी का स्वतः संज्ञान लिया है.

    Share:

    ओडिशा के पुरी धाम में रथ पर सवार हुए भगवान जगन्नाथ, रथयात्रा में शामिल हुईं राष्ट्रपति

    Sun Jul 7 , 2024
    पुरी: ओडिशा के पुरी धाम (Puri Dham of Odisha) में जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) निकल रही है. जगन्नाथजी अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार हो चुके हैं. मंदिर से निकल कर तीन रथों में सवार हो चुके हैं और अब यात्रा भगवान की मौसी गुंडिचा देवी के भवन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved