• img-fluid

    चंद्रावती वाचनालय को नपा अधिग्रहित करेगी

  • July 06, 2024

    • नपा महिदपुर का ऐसा सम्मेलन जिसमें सब कुछ पहले से तय था-पूर्व लिखित प्रोसिडिंग पर सत्ता पक्ष के पार्षदों ने हस्ताक्षर किए और चले गए
    • विशेष सम्मेलन में 12 प्रस्ताव के पक्ष में, 6 ने विरोध दर्ज कराया-मीडिया के सवाल पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने चुप्पी साधी

    महिदपुर। नगर पालिका परिषद के द्वारा महारानी चंद्रावती वाचनालय एवं ग्रंथालय को निकाय आधिपत्य में लेने तथा किए जा रहे निर्माण हटाए जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय को लेकर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे विशेष सम्मेलन के तहत बैठक आयोजित की लेकिन बैठक शुरू होते ही कुछ पार्षदों को छोड़कर सभी पार्षद हस्ताक्षर कर बिना चर्चा किए उठकर जाने लगे जिनसे बैठक के विषय में पूछने पर बताया गया कि तबीयत खराब होने के कारण जा रहे हैं।



    विदित हो कि 110 वर्ष पुरानी लोकहित की सार्वजनिक संस्था महारानी चंद्रावती वाचनालय एवं ग्रंथालय में चल रहे निर्माण कार्य को अवैध मानकर एवं संस्था को अधिग्रहण करने को लेकर नगर पालिका ने विशेष सम्मेलन आहूत किया था। बैठक शुरू होने से पहले ही बैठक की प्रोसिडिंग कम्प्लीट थी जिस पर पक्ष के 12 पार्षद अपने हस्ताक्षर कर बिना किसी बहस के रवाना हो गये, वहीं बैठक में प्रस्ताव के खिलाफ में रहे 6 पार्षदों ने अपना विरोध प्रकट किया एवं लिखित में वाचनालय के प्रति अपने पक्ष को रखा। इस प्रकार सम्मेलन में 18 में से 12 पक्ष में व 6 पार्षदों ने आपत्ति दर्ज कराई। बहुमत के आधार पर प्रस्ताव पारित किया गया। इसी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष नानीबाई माली से मीडिया ने चर्चा करनी चाहिए तो वो कुछ भी बोल नहीं पाई। प्रथम नागरिक की चुप्पी यह साबित कर रही है कि नगर पालिका में किस तरह से काम चल रहा है। जब नगर पालिका उपाध्यक्ष राजाराम कहार से सवाल किए गए तो वे भी मीडिया के सामने चुप्पी साधे रहे।

    इनका कहना
    2 संस्था 1913 से अस्तित्व में होकर पंजीकृत संस्था हैं, नियमित रूप से नगर पालिका का समस्त कर समय-समय पर जमा किया जाता है। निर्माण कार्य की अनुमति नियमानुसार मांगी है जो कि प्रक्रिया में है।
    त्रिलोक सोलंकी, अध्यक्ष महारानी चंद्रावती वाचनालय एवं ग्रंथालय

    2 महारानी चंद्रावती वाचनालय एवं ग्रंथालय के निर्माण एवं अधिग्रहण को लेकर परिषद का विशेष सम्मेलन अध्यक्ष के आदेश से बुलाया जिसमें प्रस्ताव पारित हुआ, जिस पर शासन के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
    चंद्रशेखर सोनिस, सीएमओ नगर पालिका महिदपुर

    2 विधि सम्मत विशेष सम्मेलन का आयोजन नहीं होकर अनियमितता एवं मनमाने तरीके से परिषद के पार्षदों को बिना प्रस्ताव पर बहस के ही प्रोसिडिंग पर हस्ताक्षर कर रवाना किया जो कि नियम विरुद्ध होकर अनुचित है।
    कैलाश बगाना, नपा पार्षद वार्ड क्र. 3

    Share:

    नायन से लहसुन की बोरी चुराकर जा रहे बदमाश को पिपलौदा में ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

    Sat Jul 6 , 2024
    नागदा। नायन से लहसुन की बोरियाँ चुराकर पिपलौदा के रास्ते ले जाते हुए बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। नागदा से करीब 20 किमी दूर ग्राम पिपलौदा में अलसुबह 5.30 बजे ग्रामीण वकीलनाथ को अपने घर के बाहर कुछ लोगों के बातचीत करने की आवाज आई। ग्रामीण ने बाहर निकलकर देखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved