इटारसी: मध्य प्रदेश में शराब के नशे में धुत एक युवक को वंदे भारत ट्रेन का हॉर्न इतना नागवार गुजरा की उसने ट्रेन पर ही पथराव कर दिया. युवक द्वारा किए गए पथराव की वजह से वंदे भारत ट्रेन के चार कोच के शीशे टूट गए. फिलहाल आरोपी युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है.
रीवा से रानी कमलापति स्टेशन आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस इटारसी से रवाना हुई. इसी दौरान ट्रैक पर एक युवक घूम रहा था, जिसे देख लोको पायलट ने ट्रेन का हार्न बजाया. ट्रेन के हार्न से बलराम इवने इतना नाराज हुआ कि उसने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इस पथराव की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चार कोच के शीशे टूट गए, जिसमें कोच नंबर सी-4, सी-5, सी-6 और सी-7 के कांच टूट गए.
अचानक हुई पत्थरबाजी से यात्री सकपका गए, हालांकि यात्रियों को चोट नहीं आई है. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के क्षतिग्रस्त कांचों को बदला जाएगा. इस हमले के बाद आरपीएफ ने इटारसी में ब्रिज के नीचे हनुमान मंदिर के पास रहने वाले बलराव इवने को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब पीकर ट्रैक के पास घूम रहा था, तभी ट्रेन आउटर से गुजर रही थी, तो लोको पायलट ने हॉर्न बजाया, इससे नाराज होकर उसने पथराव कर दिया. भोपाल रेलवे मंडल के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में पत्थरबाजी करने वाले आरोपी का नाम बलराम इवने है. वह 30 साल का है और बैतूल का रहने वाला है, लेकिन पिछले दो साल से इटारसी ब्रिज के नीचे हनुमान मंदिर के पास रह रहा है. वह रेलवे ट्रैक से प्लास्टिक की बोतल, पन्नी आदि बीनने का काम करता है. वह नशे का भी आदी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved