– परसों आखिरी तारीख तक और बढ़ेगा आंकड़ा
– हर साल बोर्ड प्रदेश के हर जिले में करता है आयोजित
इंदौर। प्रदेशभर (statewide) के तमाम जिलों में हर साल जुलाई के आखिरी सप्ताह में आयोजित होने वाली मप्र पर्यटन बोर्ड (MP Tourism Board) की क्विज प्रतियोगिता (quiz competition) में इंदौर (Indore) जिला रजिस्ट्रेशन (registration) के मामले में प्रदेश के हर जिले से आगे निकल गया है। कल तक इंदौर की 288 टीमों ने इस प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख (8 जुलाई) तक ये संख्या और बढऩे का अनुमान है।
दो चरणों में होती है आयोजित
विभाग इसका आयोजन दो चरणों में करता है। पहला चरण जिला स्तरीय होता है, जिसमें चुनी गई टीमें दूसरे चरण, यानी कि राज्य स्तर पर जाती हैं। इसमें प्रथम चरण में प्रत्येक जिले की विजेता टीम शामिल होती है। राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 26 सितंबर को होगा। विजेता टीमों को मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों के टूर पैकेज के साथ अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved