• img-fluid

    हाथरस कांड के बाद पहली बार मीडिया के सामने आया सूरजपाल, बोला- ‘हादसे से दुखी हूं, विश्वास है उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे…’,

  • July 06, 2024

    नई दिल्ली. हाथरस (Hathras)  में 121 लोगों की मौत के बाद से फरार चल रहे सूरज पाल (Surajpal) उर्फ भोले बाबा (Bhole baba) उर्फ नारायण साकार विश्व हरि (Narayana Saakar Vishwa Hari) ने पहली बार मीडिया (media) के सामने आकर बयान दिया है. उसने कहा है कि हम दो जुलाई की घटना के बाद बहुत व्यथित हैं. बाबा ने कहा, ‘प्रभु हमें दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें. सभी शासन प्रशासन (Government administration) पर भरोसा बनाए रखें. हमें विश्वास है जो भी उपद्रवकारी हैं वो बख्शे नहीं जाएंगे. ‘



    सूरज पाल अपने बयान में आगे कहता है, ‘हमने अपने वकील डॉक्टर एपी सिंह के माध्यम से कमेटी के महापुरुषों से यह प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं के परिजनों एवं ईलाजरत घायलों के साथ जीवन पर्यन्त तन, मन और धन से खड़ा रहने का आग्रह किया है. जिसको सभी ने माना भी है और सभी इस जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं.सभी महामन का सहारा ना छोड़ें. वर्तमान समय में वहीं माध्यम हैं. सभी को सदमति और सदबुद्धि प्राप्त होने की इच्छा रखते हैं. नारायण साकार हरि की संपूर्ण ब्राह्मंड में सदा-सदा के लिए जय-जयकार.’

    हाथरस कांड में पकड़े जाने वालों की संख्या 7 हुई

    हाथरस में बीते मंगलवार को हुए भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी. पुलिस प्रवचनकर्ता बाबा सूरजपाल के सेवादारों और सत्संग के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है. 6 लोग पहले ही पकड़े जा चुके हैं, अभी तक मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर जो फरार था, उसे शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया है.

    बाबा का खास है देव प्रकाश मधुकर

    बता दें कि, देव प्रकाश मधुकर ही हाथरस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक था. इसके साथ ही वह बाबा का खास आदमी भी है. हादसे के बाद बाबा ने उसी से फोन पर काफी देर तक बात की थी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भगदड़ की घटना के बाद से देवप्रकाश मधुकर घर नहीं लौटा था. उसके परिवार के सदस्य भी लापता हैं. मधुकर के बारे में कहा जाता है कि वह एक समय जूनियर इंजीनियर (JE) था लेकिन बाद में बाबा सूरजपाल का बड़ा भक्त बन गया. देवप्रकाश मधुकर का घर सिकंदरा राऊ इलाके के दामादपुरा की नई कॉलोनी में है.

    हाथरस भगदड़ कांड की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक एसआईटी का गठन किया था. जिसने इस मामले में अब तक 90 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. यह जानकारी खुद एसआईटी में शामिल आगरा जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने शुक्रवार की दी.

    Share:

    छिंदवाड़ा जीतने के बाद भाजपा की नजर अमरवाड़ा पर, जानिए क्या है समीकरण!

    Sat Jul 6 , 2024
    भोपाल. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद मध्य प्रदेश (MP) में अब एक और चुनाव होना है. 10 जुलाई को एमपी के अमरवाड़ा (Amarwara) में उपचुनाव (By-elections) होना है. यह सिर्फ एक उपचुनाव नहीं, बल्कि बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की नाक का सवाल बन गया है. छिंदवाड़ा (Chhindwara) लोकसभा जीतने के बाद बीजेपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved