• img-fluid

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया दिल्ली हाई कोर्ट ने

  • July 05, 2024


    नई दिल्ली । दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर (On the bail plea of ​​Chief Minister Arvind Kejriwal) सीबीआई को नोटिस जारी किया (Issued notice to CBI) । जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच ने शुक्रवार को शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई से अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई तय की है।


    सुनवाई के दौरान सीबीआई का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल को जमानत के लिए पहले निचली अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए था। हालांकि, बेंच ने कहा कि इस तर्क पर बाद में विचार किया जाएगा। बेंच ने सीबीआई को इस बीच अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

    इससे पहले सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (एसीजे) मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने बुधवार को पेश किया गया था। एसीजे ने आश्वासन दिया था कि उनकी जमानत याचिका पर 5 जुलाई (शुक्रवार) को सुनवाई की जाएगी।

    सीएम केजरीवाल इस समय भ्रष्टाचार के मामले में 12 जुलाई (14 दिन) तक न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी और उसके बाद एजेंसी की हिरासत की वैधता पर सवाल उठाया था। 26 जून को सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया था।

    Share:

    भाजपा दिल्ली सरकार के अच्छे कामों में अड़ंगा लगा रही है - आप नेता गोपाल राय

    Fri Jul 5 , 2024
    नई दिल्ली । आप नेता गोपाल राय (AAP leader Gopal Rai) ने कहा कि भाजपा (BJP) दिल्ली सरकार के अच्छे कामों में (In the good work of Delhi Government) अड़ंगा लगा रही है (Is creating Obstacles) । जल संकट, पेड़ काटने और उसके बाद शिक्षकों के ट्रांसफर के मामले ने दिल्ली में तूल पकड़ लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved