img-fluid

लगी तेज भूख तो शख्स ने पकाया सांप, पहले हल्दी नमक में लपेटा; फिर भूनकर खाया!

July 05, 2024

डेस्क: गलती से भी कभी हमारे रास्ते में सांप दिख जाए तो हम डर जाते हैं. अगर ये सांप हमारे घर के आसपास दिख जाए तो डर के मारे रात की नींद उड़ जाती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इन सांपों से डरते नहीं हैं. इनमें एक तो संपेरा होता है, जो सावधानी से इन सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ देता है. दूसरे वो लोग होते हैं, जो इन सांपों को देखते ही मार देते हैं, फिर इन्हें पकाकर खा जाते हैं. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स 12 फीट के अजगर को पहले भूनता है. उसके बाद मसाला डालकर उसे खौलते तेल में पकाकर खा जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bernard Hardison (@bsdiningexperiencesc)


वायरल हो रहे इस वीडियो के कैप्शन है, ‘भूना और फ्राई किया हुआ 12 फुट का अजगर.’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बर्नार्ड अपने घर के बाहर एक 12 फीट के अजगर को पका रहे हैं. वो इस अजगर को लोहे की जाली पर रखे हैं, जिसमें नीचे से आग आ रहा है. वो धीरे-धीरे इसे पकाते हैं, फिर इस पर हल्दी-नमक से भरा मसाला छिड़कते हैं. ऐसा लगता है कि अब बस ये तैयार हो गया. लेकिन बर्नाड मसाला छिड़कने के बाद इस अजगर को खौलते हुए तेल में फ्राई करते हैं. फ्राई हो जाने के बाद उस सांप को तेल से बाहर निकालते हैं. ऐसा लगता है कि ये सांप अब खाने योग्य बन चुका है. mहालांकि, इस वीडियो में सांप को खाते हुए नहीं दिखाया गया है. लेकिन बर्नाड के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह के कई वीडियोज शेयर किए गए हैं, जो लाखों बार देखे गए.

Share:

अरविंद केजरीवाल से HC ने पूछा तीखा सवाल, अभिषेक सिंघवी ने दी सॉलिड दलील; CBI को मिल गया आदेश

Fri Jul 5 , 2024
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली शराब घोटाला केस में वह बुरी तरह फंस चुके हैं. ईडी के बाद अब सीबीआई ने भी शिकंजा कसा है. फिलहाल, वह सीबीआई मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. इस बीच अरविंद केजरीवाल दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत की मांग कर रहे हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved