• img-fluid

    इंदौर में बच्चों को गुपचुप दफनाने के कोई सबूत नहीं मिले

  • July 05, 2024

    • सोशल मीडिया पर चल रही हैं खबरें, पुराना रजिस्टर लिया जा चुका है कब्जे में
    • आज 20 और बच्चों की छुट्टी होगी, कुछ बच्चे और भर्ती भी हुए

    इंदौर। प्रशासन का कहना है कि युगपुरुष धाम आश्रम (Yugpurush Dham Ashram) में 6 बच्चों की मौत की ही पुष्टि अभी तक हुई है और जिस तरह की खबरें सोशल मीडिया (social media) पर चल रही हैं कि गुपचुप कुछ समय पूर्व और भी बच्चों की मौत इसी तरह हुई और आश्रम के कर्ताधर्ताओं (doers) ने उन्हें गुपचुप दफना (Daphna) दिया। हालांकि अभी तक इसके ऐसे कोई प्रमाण सामने नहीं आए हैं।


    अलबत्ता पुराने रजिस्टर को भी कब्जे में लिया जा चुका है। वहीं आज 20 बच्चों की छुट्टी हो रही है तथा रात को और सुबह कुछ और बच्चे भी भर्ती किए गए हैं। दरअसल अधिकांश बच्चे कालरा यानी हैजा पीडि़त पाए गए हैं। प्रशासन ने आश्रम प्रबंधन को तीन दिन में जवाब देने के लिए कल नोटिस भी जारी कर दिया। कुछ जनप्रतिनिधियों ने अन्य बच्चों की मौत और उन्हें गुपचुप दफनाने के भी आरोप लगाए। मगर प्रशासन का कहना है कि इस संबंध में कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। रजिस्टर में जो अज्ञात मौत लिखी है वे अधिक उम्र के लोगों की है। उनमें किसी बच्चे की कोई एंट्री नहीं पाई गई है।

    Share:

    नर्सिंग घोटाला : इंदौर में फिर सीबीआई का छापा, कई कॉलेज संचालकों पर शिकंजा

    Fri Jul 5 , 2024
    – पुख्ता सूत्र मिलने के बाद दो कांग्रेस नेताओं को घेरे में लिया – एक भागीदार को भी पूछताछ के लिए तलब किया – कॉल रिकॉर्डिंग को आधार बनाकर की लंबी पूछताछ इंदौर। नर्सिंग घोटाले (Nursing scam) में सीबीआई (CBI) ने एक बार फिर इंदौर (Indore) में दस्तक दी है। बुधवार शाम इंदौर पहुंची सीबीआई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved